पति को आए दिन गालियां देती हैं रानी मुखर्जी, इस वजह से छोड़नी पड़ी थी सलमान के पापा की ये फिल्म

मुंबई। रानी मुखर्जी (Rani Mukherji) 43 साल की हो गई हैं। 21 मार्च, 1978 को मुंबई में एक बंगाली फैमिली में पैदा हुईं रानी मुखर्जी ने 1996 में बंगाली फिल्म 'बिएर फूल' से करियर की शुरुआत की थी। हालांकि बॉलीवुड में उन्होंने इसी साल रिलीज हुई मूवी 'राजा की आएगी बरात' से कदम रखा था। रानी मुखर्जी ने फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर यश चोपड़ा के बड़े बेटे आदित्य चोपड़ा से 2014 में शादी की। कुछ साल पहले रानी ने एक इंटरव्यू में पति आदित्य चोपड़ा और बेटी आदिरा को लेकर खुलकर बात की थी। रानी ने बताया था कि वो पति को रोज गालियां देती हैं और झगड़ा करती हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 20, 2021 1:46 PM IST
19
पति को आए दिन गालियां देती हैं रानी मुखर्जी, इस वजह से छोड़नी पड़ी थी सलमान के पापा की ये फिल्म

दरअसल, 2018 में नेहा धूपिया के चैट शो में रानी मुखर्जी ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कुछ खुलासे किए थे। नेहा ने जब रानी से पूछा कि क्या वो कभी गुस्सा होती या गालियां देती हैं तो इस पर रानी बोलीं- मैं हर दिन अपने पति पर गुस्सा करती हूं और उन्हें गालियां देती हूं। हालांकि इतना बोलते ही रानी हंस पड़ी थीं। 

29

बाद में रानी ने कहा- आदित्य काफी केयरिंग और स्वीट पर्सन हैं। कभी-कभी प्यार में उनके लिए गालियां निकल जाती हैं। वैसे अगर मैं किसी को गाली दे रही हूं तो मतलब उसे काफी प्यार करती हूं। मेरे परिवार में, जब हम गुस्सा होते हैं, हम प्यार से एक-दूसरे पर नाराजगी जाहिर करते हैं। रानी ने यह भी कहा कि उनके हसबैंड बेस्ट डायरेक्टर हैं।

39

रानी ने कहा था कि वो सबसे पहले आदित्य चोपड़ा से फिल्म 'मुझसे दोस्ती करोगे' के समय  मिली थीं। रानी ने बताया कि उस समय मेरी फिल्में अच्छी नहीं चल रही थीं और आदित्य को सभी ने कहा था कि मुझे इस फिल्म में ना लें। लेकिन फिर भी उन्हें लगता था कि मैं इस रोल के लिए परफेक्ट हूं।

49

वैसे कम ही लोग जानते हैं कि सलमान खान के पापा और राइटर सलीम खान ने रानी मुखर्जी को फिल्म 'आ गले लग जा' (1994) ऑफर की थी। इस वक्त रानी की उम्र 16 साल थी और उनके पिता नहीं चाहते थे कि वे इतनी कम उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखें। 
 

59

फाइनली, रानी मुखर्जी ने पापा की वजह से उन्होंने सलीम खान के ऑफर को ठुकरा दिया। गौरतलब है कि हामिद अली खान के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की कहानी सलीम खान ने लिखी थी। रानी के ठुकराने के बाद उर्मिला मातोंडकर को इसके लिए साइन किया गया था।
 

69

बता दें कि फिल्म 'राजा की आएगी बारात' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाली रानी की आवाज को लेकर भी शुरुआत में काफी कंट्रोवर्सी हुई थी। रानी के पापा राम मुखर्जी बंगाली फिल्मों के डायरेक्टर थे। रानी मुखर्जी को पहचान आमिर खान के साथ आई फिल्म 'गुलाम' से मिली।

79

गुलाम में रानी मुखर्जी के काम को पसंद किया गया था। लेकिन इस फिल्म में रानी की आवाज असली नहीं थी। उनकी आवाज डबिंग आर्टिस्ट मोना शेट्टी से डब करवाई गई थी। हालांकि, रानी को अपनी डब आवाज पसंद नहीं आई थी।

89

रानी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि आमिर खान ने फिल्म 'गुलाम' में उनकी आवाज ना लेने के लिए माफी भी मांगी थी। असल में करण जौहर की फिल्म कुछ कुछ होता है में रानी ने अपनी आवाज दी थी, जिसकी तारीफ हर जगह हुई। इसके बाद आमिर खान ने रानी से बात की थी।
 

99

रानी मुखर्जी ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। इनमें गुलाम, कुछ कुछ होता है, मन, हैलो ब्रदर, बादल, हद कर दी आपने, बिच्छू, हर दिल जो प्यार करेगा, नायक, साथिया, चलते चलते, कल हो ना हो, युवा, हम तुम, वीर जारा, ब्लैक, कभी अलविदा ना कहना, मर्दानी और मर्दानी 2 जैसी फिल्में शामिल हैं। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos