जब इस फिल्म से परवीन बॉबी को हटाकर ऐश्वर्या की सास को दे दिया था रोल, एक्टर ने किया बड़ा खुलासा

Published : Jul 21, 2020, 01:50 PM IST

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही बॉलीवुड में नेपोटिज्म (भाई भतीजावाद) की बहस थमने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन कोई न कोई सेलेब्रिटी इस मुद्दे पर अपनी बात रख रहा है। हाल ही में गुजरे जमाने के मशहूर विलेन रहे रंजीत ने भी इंडस्ट्री में फैले नेपोटिज्म को लेकर एक इंटरव्यू में खुलकर बात की। 77 साल के रंजीत ने कहा कि नेपोटिज्म और दुश्मनी पहले भी होती थी और ये कोई नई बात नहीं है।

PREV
18
जब इस फिल्म से परवीन बॉबी को हटाकर ऐश्वर्या की सास को दे दिया था रोल, एक्टर ने किया बड़ा खुलासा

रंजीत के मुताबिक, पहले परवीन बाबी को फिल्म 'सिलसिला' में कास्ट किया जाने वाला था। लेकिन प्रोड्यूसर को लगा कि जया बच्चन ज्यादा अच्छी सही रहेंगी। इसके बाद परवीन बाबी को हटाकर उनकी जगह जया बच्चन को ले लिया गया था।

28

रंजीत ने आगे बताया कि, आइकॉनिक फिल्म 'शोले' में पहले गब्बर सिंह का रोल डैनी को ऑफर हुआ था। हालांकि वो उस वक्त बहुत व्यस्त थे, जिसकी वजह से उन्होंने इसे नहीं किया। 

38

इतना ही नहीं, यह रोल मुझे भी ऑफर हुआ था। लेकिन डैनी मेरे अच्छे दोस्त थे तो मैंने उनके लिए यह रोल ठुकरा दिया। इसके बाद रोल किसी और को मिल गया। फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी चीजें होती रहती हैं। मैं किसी ग्रुप में नहीं था लेकिन सबके साथ अच्छी बॉन्डिंग थी। मुझे सबसे प्यार मिला।
 

48

इंटरव्यू के दौरान रंजीत ने बीते दौर को याद करते हुए कहा, उस दौरान गर्मी में शूटिंग करना बहुत कठिन होता था, लोग परेशान हो जाते थे। तब स्टार्स अपनी वैनिटी वैन शेयर किया करते थे और सब एक परिवार की तरह थे। 

58

रंजीत के मुताबिक, मुझे भी काम में बहुत मजा आता था। हर शूटिंग के बाद, एक्टर्स मेरे घर आया करते थे। चाहे धर्मेंद्र हों, जितेंद्र हों या विनोद खन्ना। सब मेरे घर पर आते थे। हम साथ में बैठकर खाते-पीते, खूब बातें करते और बैडमिंटन खेलते थे।

68

रंजीत ने कहा कि उस दौर में रीना रॉय पराठे बनाती थीं और मौसमी चटर्जी बंगाली थीं तो उन्हें फिश बनाने का शौक था। उस दौर में राइटर्स को भी बहुत महत्व दिया जाता था, जो मैं ईमानदारी से कहूं तो मौजूदा दौर में बिल्कुल भी देखने को नहीं मिलता।

78

रंजीत ने बताया कि उनका बेटा चिरंजीव भी फिल्मों में काम करना चाहता है। रंजीत के मुताबिक, वो जरूर आएगा, फिलहाल तैयारी कर रहा है। मैं उसकी पसंद-नापंसद में ज्यादा दखलंदाजी नहीं करता। वह मुझसे ज्यादा बेहतर समझता है।

88

रंजीत को आखिरी बार हाउसफुल 4 में देखा गया था। इससे पहले उन्होंने हाउसफुल 2 में 'पापा रंजीत' का किरदार निभाया था। वे आज भी खलनायक का किरदार निभाते तो हैं लेकिन अब वो रेप सीन्स नहीं करते। हालांकि कहा जाता है कि एक जमाना ऐसा भी रहा है, जब उन्हें देखते ही लड़कियां डर जाती थी।

Recommended Stories