मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही बॉलीवुड में नेपोटिज्म (भाई भतीजावाद) की बहस थमने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन कोई न कोई सेलेब्रिटी इस मुद्दे पर अपनी बात रख रहा है। हाल ही में गुजरे जमाने के मशहूर विलेन रहे रंजीत ने भी इंडस्ट्री में फैले नेपोटिज्म को लेकर एक इंटरव्यू में खुलकर बात की। 77 साल के रंजीत ने कहा कि नेपोटिज्म और दुश्मनी पहले भी होती थी और ये कोई नई बात नहीं है।