रवीना टंडन का बड़ा खुलासा, बोलीं-हीरोज और उनकी गर्लफ्रेंड ने मुझे फिल्मों से निकलवाया

Published : Jun 16, 2020, 11:40 AM IST

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर एक ओर जहां पूरा देश सदमे में हैं। लोग उनके सुसाइड के कारण को जानने के पीछे सोच में हैं। वहीं, बी-टाउन में नेपोटिज्म को लेकर बवाल मचा हुआ है। कंगना रनोट, शेखर कपूर सहित कई स्टार्स ऐसे ट्वीट कर चुके हैं, जो इंडस्ट्री की अंदरूनी गड़बड़ियों की ओर इशारा कर रहे हैं। अब रवीना टंडन ने भी भड़ास निकाली है। उनका कहना है कि इंडस्ट्री कैंप्स में बंटी हुई है और यहां गंदी राजनीति भी है। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ये भी आरोप लगाया कि उन्हें फिल्मों से हीरोज और उनकी गर्लफ्रेंड ने निकलवाया है।  

PREV
15
रवीना टंडन का बड़ा खुलासा, बोलीं-हीरोज और उनकी गर्लफ्रेंड ने मुझे फिल्मों से निकलवाया

रवीना टंडन ने लिखा, 'इंडस्ट्री का मीन गर्ल गैंग, कैम्प है, मजाक उड़ाया गया है, हीरोज, उनकी गर्लफ्रेंड्स, चमचे पत्रकारों और उनकी करियर बर्बाद करने वाली फेक मीडिया स्टोरीज ने फिल्मों से निकलवाया है। कभी-कभी करियर बर्बाद हो गए हैं। आपको बने रहने के लिए संघर्ष करना पड़ता है, फाइट बैक करना पड़ता है, कुछ सर्वाइव करते हैं कुछ नहीं।'

25

रवीना ने दूसरा ट्वीट किया है और इसमें उन्होंने लिखा, 'जब आप सच बोलते हैं तो आपको झूठा, पागल, सायकॉटिक प्रचारित कर दिया जाता है। चमचे पत्रकार पेज भर-भरकर लिखते हैं और आपकी सारी मेहनत को बर्बाद कर देते हैं।'

35

रवीना ने आगे लिखा है कि वो आभारी हैं इंडस्ट्री ने उन्हें जो कुछ भी दिया, लेकिन कुछ लोगों की गंदी राजनीति मन खट्टा कर देती है। एक ओर ट्वीट में रवीना ने लिखा है कि ऐसा किसी के साथ भी हो सकता है जो इंडस्ट्री में पैदा हुआ हो, 'इनसाइडर' जैसा कि वो सुन सकती हैं कुछ एंकर्स इनसाइडर/आउटसाइडर चिल्ला रहे हैं। लेकिन आप लड़ते हैं। 

45

रवीना कहती हैं कि जितनी लोगों ने उन्हें दबाने की कोशिश की एक्ट्रेस ने उतनी तेजी से ही फाइट बैक किया। गंदी राजनीति हर जगह होती है। उन्होंने ये भी लिखा, 'मुझे अपनी इंडस्ट्री से प्यार है लेकिन हां, प्रेशर काफी ज्यादा है। यहां अच्छे लोग हैं और ऐसे लोग भी हैं जो गंदा काम करते हैं। हर तरह के लोग हैं लेकिन दुनिया ऐसी ही है।'

55

बहरहाल, रवीना टंडन लंबे समय से फिल्मों से दूर थीं। वो टीवी रियलिटी शोज को जज करती हुई अक्सर देखी गई हैं। लेकिन, अब वो इंडस्ट्री में जल्द ही वापसी करने वाली हैं। वो 'केजीएफ चैप्टर 2' में नजर आएंगी। इसमें उनके अपोजिट संजय दत्त भी नजर आएंगे। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories