सुशांत सिंह की अस्थियां लेकर घर लौटेगा परिवार, गंगा में की जाएगी प्रवाहित, सामने आई ये बड़ी वजह

मुंबई. मात्र 34 साल की उम्र में दुनिया छोड़ गए सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार विले पार्ले स्थित पवन हंस शमशान घाट में भारी बारिश के बीच हुआ। बेटे की चिता को कांपते हाथों से पिता ने मुखाग्नि दी। भाई सुशांत के अंतिम संस्कार में बहनों का भी बुरा हाल हुआ। इस मौके पर कृति सेनन, श्रद्धा कपूर, विवेक ओबेरॉय, रिया चक्रवर्ती, रणदीप हुड्डा, राजकुमार राव, वरुण शर्मा, दिनेश विजान, उदित नारायण, बंटी वालिया, रणवीर शौरी, अर्जुन बिजलानी, एकता कपूर सहित कई सेलेब्स मौजूद थे। खबरों की मानें तो उनकी अस्थियां परिवारवाले पटना लेकर जाएंगे और गंगा में प्रवाहित करेंगे। इसकी वजह यह है कि घरवाले उनका अंतिम संस्कार पटना में ही करना चाहते थे लेकिन इसकी इजाजत नहीं मिली। इसलिए अब अस्थियां घर लेकर जाएंगे।
 

Asianet News Hindi | Published : Jun 16, 2020 5:51 AM IST / Updated: Jun 17 2020, 10:08 AM IST

19
सुशांत सिंह की अस्थियां लेकर घर लौटेगा परिवार, गंगा में की जाएगी प्रवाहित, सामने आई ये बड़ी वजह

अभी सुशांत का परिवार मुंबई में ही है। खबर है कि सुशांत के पिता परिवार संग पटना लौट जाएंगे और पटना में ही बाकी की सारी रस्में होंगी।

29

बता दें कि सुशांत के अंतिम संस्कार से ठीक पहले एक खास पूजा कराई गई, जिसे पंचक पूजा कहा जाता है। गरुड़ पुराण के मुताबिक अगर किसी पंचक में किसी की मौत जो जाए तो उसके साथ ये विपदा उसके परिवार के पांच लोगों पर भी आती है। परिवार के नजदीकी ज्योतिष ने परिवार को बताया है कि सुशांत की मृत्यु पंचक विचर में हुई है। आषाढ़ महीने के पंचक की शुरुआत 11 जून से हुई है और ये 16 जून तक रहेगी। 

39

सूत्रों के मुताबिक सुशांत की बहन ने पुलिस को बताया कि पिछले एक हफ्ते से भाई की तबीयत ठीक नहीं थी। वो डिप्रेशन से जूझ रहे थे, इस बात की भी उनको जानकारी थी। लेकिन वो ऐसा कदम उठा लेंगे ये उन्होंने सोचा भी नहीं था। 

49

पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार वे पिछले छह महीनों से डिप्रेशन से गुजर रहे थे। उनके नौकर ने पुलिस को उनके आत्महत्या की जानकारी दी थी। घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंचकर नौकर और उनके पड़ोसियों से पूछताछ की।

59

सुशांत के चचेरे भाई पन्ना सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया है कि एक्टर बहुत जल्द शादी करने जा रहा था। घर पर शादी की तैयारियां भी शुरू हो गई थीं।

69

सुशांत का जन्म पटना, बिहार में हुआ है। उनके पिता सरकारी अधिकारी हैं। उनका परिवार  2000 के शुरुआती समय में दिल्ली में बस गया। सुशांत की 4 बहनें भी हैं जिसमें से एक मीतू सिंह राज्य स्तर की क्रिकेट खिलाड़ी हैं।

79

राजपूत की शुरुआती पढ़ाई सेंट कैरेंस हाई स्कूल, पटना से हुई है और इसके आगे की पढ़ाई दिल्ली के कुलाची हंसराज मॉडल स्कूल से हुई है। इसके बाद दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से उन्होंने की पढ़ाई पूरी की थी। 

89

उन्होंने काय पो छे, शुद्ध देसी रोमांस, पीके, डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी, एमएस धोनी: अनटोल्ड स्टोरी, राब्ता, वेल्कम टू न्यू यॉर्क, केदारनाथ, सोनचिड़िया, छिछोरे, ड्राइव और दिल बेचारा फिल्मों में काम किया।

99

दोस्त सुशांत के अंतिम संस्कार में कृति सेनन और श्रद्धा कपूर भी पहुंची थी।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos