रवीना के साथ रोमांटिक हुए सनी देओल तो कुछ ऐसा था बेटे का रिएक्शन, एक्ट्रेस भी शर्म से हो गई लाल

मुंबई। दमदार डायलॉग डिलीवरी और गुस्से वाले एक्सप्रेशन से करोड़ों दिलों पर राज करने वाले सनी देओल डांस के मामले में हमेशा ही शर्मीले रहे हैं। हालांकि उनका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो रवीना टंडन के साथ रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं। दरअसल, यह वीडियो तब का है, जब सनी देओल अपने बेटे करण की डेब्यू फिल्म 'पल पल दिल के पास' के प्रमोशन के लिए डांस रियलिटी शो में पहुंचे थे। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 4, 2020 7:45 PM / Updated: Jul 09 2020, 05:59 PM IST
17
रवीना के साथ रोमांटिक हुए सनी देओल तो कुछ ऐसा था बेटे का रिएक्शन, एक्ट्रेस भी शर्म से हो गई लाल

इस दौरान जैसे ही फिल्म इम्तिहान का गाना 'तेरे चेहेरे पे अपनी नजर छोड़ जाऊंगा' शुरू होता है तो सनी देओल रवीना टंडन के साथ डांस करने लगते हैं। इस दौरान सनी देओल रवीना के साथ रोमांटिक डांस करने लगते हैं। 

27

पापा सनी देओल का ऐसा रोमांटिक अंदाज देख एक पल के लिए तो करण देओल भी चौंक जाते हैं। करण को देख उनके बगल में बैठी को-एक्ट्रेस के एक्सप्रेशन भी देखने लायक थे। 

37

यहां तक कि सनी देओल का रोमांटिक अंदाज देख रवीना टंडन भी कुछ देर के लिए शरमा गईं। इस दौरान रवीना के एक्सप्रेशन भी देखने लायक थे। 

47

रवीना टंडन और सनी देओल को इस अंदाज में देख वहां मौजूद लोग भी टकटकी बांधे देखते रहे।

57

सनी देओल का रोमांटिक अंदाज देख उनका हाथ पकड़तीं रवीना टंडन।

67

बता दें कि सनी देओल और रवीना टंडन ने गई फिल्मों में साथ काम किया है। इनमें क्षत्रिय, इंसानियत, इम्तिहान, जिद्दी और सलाखें जैसी फिल्में शामिल हैं। 

77

सनी देओल के बेटे करण ने फिल्म 'पल पल दिल के पास' से डेब्यू किया है। इस फिल्म को उनके पापा यानी सनी ने ही बनाया है। फिल्म की हीरोइन सहर बाम्बा हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos