रीना ने 1992 में फिल्म 'आदमी खिलौना है' से कमबैक किया। लेकिन उनका कमबैक करियर खास नहीं रहा। बाद में उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली। रीना रॉय ने 'नागिन' (1976), 'जानी-दुश्मन' (1979), 'आशा' (1980), 'नसीब' (1980), 'बदले की आग' (1982), 'प्यासा सावन' (1982), 'हथकड़ी' (1982) सहित कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है।