80 के दशक की एक्ट्रेस रीना रॉय अब दिखने लगीं ऐसी, बढ़ते वजन से तंग आकर करानी पड़ी थी सर्जरी

Published : Jul 25, 2021, 01:19 PM ISTUpdated : Jul 25, 2021, 02:20 PM IST

मुंबई। सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) के अपकमिंग एपिसोड में गुजरे जमाने की एक्ट्रेस रीना रॉय (Reena Roy)स्पेशल गेस्ट के तौर पर नजर आएंगी। इस एपिसोड में कंटेस्टेंट रीना राय की फिल्मों के गानों पर परफॉर्म करेंगे। वहीं रीना रॉय कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस पर लिप सिंक करती दिखाई देंगी। बता दें कि 64 साल की रीना रॉय आखिरी बार फिल्म रिफ्यूजी में नजर आई थीं। वैसे रीना रॉय का लुक अब काफी बदल चुका है। यहां तक कि कई बार तो उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल होता है।    

PREV
111
80 के दशक की एक्ट्रेस रीना रॉय अब दिखने लगीं ऐसी, बढ़ते वजन से तंग आकर करानी पड़ी थी सर्जरी

एक समय रीना रॉय का वजन काफी ज्यादा बढ़ गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बढ़े वजन को कम करने के लिए एक्ट्रेस ने बेरियाट्रिक सर्जरी कराई है। इस सर्जरी की मदद से उन्होंने अपना वजन 25 किलो तक घटाया है।

211

बेरियाट्रिक सर्जरी मोटापे के चरम पर पहुंच चुके रोगियों का वजन कम करने में मदद करती है। इसमें पेट और आंतों का ऑपरेशन किया जाता है और अतिरिक्त चरबी को निकाल दिया जाता है। रीना रॉय की बहन बरखा के मुताबिक, डॉ. लकड़ावाला के कहने पर रीना ने सर्जरी कराने का फैसला किया। 

311

रीना रॉय ने 1972 में फिल्म 'जरूरत' से डेब्यू किया था। अपनी पहली फिल्म के लिए उन्हें सेमी न्यूड और इंटीमेट सीन्स देने पड़े थे। दरअसल, रीना इंडस्ट्री में किसी को पहचानती नहीं थी और काम की तलाश में भटक रही थीं। ऐसे में उन्हें बीआर इशारा की फिल्म जरूरत ऑफर हुई। हालांकि, यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी।

411

इसके बाद 1976 में रीना ने जितेंद्र के साथ फिल्म 'नागिन' और शत्रुघ्न सिन्हा के साथ 'कालीचरण' में काम किया। दोनों ही फिल्में हिट साबित हुईं और इस तरह रीना रॉय को फिल्म इंडस्ट्री में नई पहचान मिली।

511

कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने के बाद रीना रॉय ने 1983 में पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से शादी कर ली। हालांकि, मोहसिन और रीना का रिश्ता लंबे समय तक नहीं टिक पाया और 7 साल बाद 1990 में दोनों का तलाक हो गया। मोहसिन खान से रीना की एक बेटी है, जिसका नाम सनम है।

611

शुरुआत में सनम की कस्टडी पिता मोहसिन को मिली, लेकिन जब मोहसिन ने दूसरी शादी कर ली तो रीना रॉय को सनम की कस्टडी मिल गई। अब वे बेटी के साथ मुंबई में ही रहती हैं।

711

रीना राय जब करियर के पीक पर थीं तो उस वक्त उनका नाम फिल्मों से कहीं ज्यादा शत्रुघ्न सिन्हा के साथ अफेयर को लेकर सुर्खियों में रहा। इसी वजह से लोग शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा की तुलना रीना रॉय से करने लगे थे। रीना से तुलना किए जाने पर सोनाक्षी एक बार बुरी तरह भड़क गई थीं। 

811

दरअसल, सोनाक्षी ने जब फिल्म 'दबंग' से बॉलीवुड में डेब्यू किया तो उसी समय लोगों ने उनके चेहरे का कम्पेरिजन रीना राय से करना शुरू कर दिया था। इस बात से सोनाक्षी न सिर्फ नाराज हुईं, बल्कि उनकी मां पूनम ने तो मीडिया को भी खूब खरी-खोटी सुनाई थी।

911

रिपोर्ट्स की मानें तो सोनाक्षी को देखकर तो लोग उन्हें रीना की बेटी तक कहने लगे थे। इसकी सबसे बड़ी वजह ये थी कि शत्रुघ्न सिन्हा शादी करने के बाद भी रीना रॉय को डेट करते थे। और लोगों का कहना था कि सोनाक्षी इन दोनों की बेटी है, जिसे बाद में शत्रुघ्न की पत्नी पूनम को सौंप दिया गया था। बॉलीवुड के गलियारों में तब यहां तक चर्चा थी।

1011

वहीं, रीना राय के कानों तक जब सोनाक्षी से उनकी शक्ल मिलने की खबर पहुंची तो उन्होंने बकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इन खबरों का खंडन किया। एक इंटरव्यू में रीना ने कहा था कि सोनाक्षी का चेहरा उनकी मां पूनम सिन्हा से मिलता है। इसके अलावा रीना राय ने कहा था कि 'दबंग' में सलमान खान ने सोनाक्षी को एक खास इंडियन लुक दिया था और सोनाक्षी से उनका चेहरा मिलने की एक वजह यह भी हो सकती है।

1111

रीना ने 1992 में फिल्म 'आदमी खिलौना है' से कमबैक किया। लेकिन उनका कमबैक करियर खास नहीं रहा। बाद में उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली। रीना रॉय ने 'नागिन' (1976), 'जानी-दुश्मन' (1979), 'आशा' (1980), 'नसीब' (1980), 'बदले की आग' (1982), 'प्यासा सावन' (1982), 'हथकड़ी' (1982) सहित कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है।
 

Recommended Stories