कभी इन दो वजहों से उड़ता था रेखा का मजाक, जिंदगी में रही एक कमी आज भी खलती है: PHOTOS
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा 65 साल की हो चुकी हैं। 10 अक्टूबर, 1954 को मद्रास में जन्मीं रेखा ने भले ही फिल्म इंडस्ट्री में बहुत नाम कमाया, लेकिन रियल लाइफ में उन्हें काफी दर्द झेलना पड़ा। रेखा ने जब बॉलीवुड डेब्यू किया तो उनके रंग और मोटापे को लेकर खूब मजाक उड़ाया गया था। बावजूद इसके रेखा ने कभी हार नहीं मानी। उन्होंने अपने दम पर फिल्मों में नाम कमाया और इंडस्ट्री की सबसे कामयाब एक्ट्रेस में शुमार हुईं।
Asianet News Hindi | Published : Oct 9, 2019 8:29 AM IST / Updated: Oct 09 2019, 02:01 PM IST
13 साल की उम्र से शुरू किया था फिल्मों में काम : जब बच्चे स्कूल जाते हैं और दोस्तों के साथ खेलते हैं उस उम्र में रेखा ने कैमरे को फेस करना शुरू कर दिया था। उस दौर के बारे में रेखा ने एक इंटरव्यू में बताया था- 'मैं कभी भी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थी। लेकिन घर के हालात मुझे फिल्मों में खींच लाए'।
सांवले रंग की वजह से अक्सर उड़ता था मजाक : रेखा तमिल फिल्मों के रास्ते हिंदी सिनेमा में आईं थी। हिंदी फिल्मों में शुरू में उनका खूब मजाक उड़ाया गया। रेखा जब फिल्मों में आईं तो उनका रंग सांवला था और वो काफी मोटी भी थीं। लेकिन आगे चलकर रेखा ने खुद को बदला, अपनी भाषा से लेकर रूप रंग सबकुछ रेखा ने ग्रूम किया।
रेखा की जिंदगी में रह गई एक बड़ी कमी : जीवन के संघर्षों से गुजरकर रेखा कामयाबी के मुकाम पर तो पहुंच गईं थीं, लेकिन उनकी जिंदगी में एक बहुत बड़ी कमी रह गई, जो उन्हें आज भी खलती है। रेखा ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था- 'मैं एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थी। बस शादी कर घर बसाना चाहती थी। पति और बच्चे चाहती थी'। बता दें कि रेखा की जिंदगी में कई शख्स आए। उनका नाम कईयों से जुड़ा लेकिन कोई भी रिश्ता मुकाम तक नहीं पहुंच पाया।
पिता को कभी महसूस नहीं कर पाई : रेखा ने पिता को देखा पर वे कभी उन्हें महसूस नहीं कर पाईं। रेखा के पिता जैमिनी गणेशन थे। एक चैट शो में रेखा ने पिता के बारे में कहा था- मैंने उन्हें देखा पर महसूस नहीं किया। जब लोग फादर बोलते हैं तो मुझे चर्च के फादर सबसे पहले याद आते हैं। मैं ये भी नहीं कहूंगी कि मैंने उन्हें बहुत याद किया क्योंकि ये रिश्ता कभी था ही नहीं।
रेखा ने किया इन सुपरहिट फिल्मों में काम : रेखा ने 'सावन भादो', 'गोरा और काला', 'धर्मा', 'नमक हराम', 'दो अनजाने', 'खून पसीना', 'घर', 'मुकद्दर का सिकंदर', 'मि. नटरवरलाल', 'सुहाग', 'खूबसूरत', 'उमराव जान', 'सिलसिला', 'खून भरी मांग' जैसी हिट फिल्मों में काम किया है।