ऐश्वर्या राय की सास ने चली थी ऐसी चाल कि उस रात सबकुछ खो बैठी थी रेखा, घर पहुंचते-पहुंचते हो गई थी बेसुध

Published : Oct 10, 2021, 11:25 AM ISTUpdated : Oct 10, 2021, 11:59 AM IST

मुंबई. गुजरने जमाने की खूबसूरत हीरोइन रेखा (Rekha) 67 साल की हो गईं हैं। उनका जन्म 10 अक्टूबर 1954 को चेन्नई में हुआ था। रेखा इस उम्र में भी अपनी खूबसूरती से अच्छी-अच्छी हीरोइनों को मात देती है। उन्होंने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। महज 4 साल की उम्र में तेलुगु फिल्म इंती गुट्टू में काम किया था। वहीं उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म अनजाना सफर थी।  अपने करियर, लाइफ और अफेयर्स में कई उतार-चढ़ाव देखने वाली रेखा आज अकेली ही जिंदगी बरस कर रही है। वैसे, ये तो सभी जानते है कि रेखा का अफेयर सबसे ज्यादा अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ सुर्खियों में रहा और आज भी दोनों के अफेयर के किस्से लाइमलाइट में आ ही जाते हैं। जया बच्चन (Jaya Bachchan) से शादी करने के कुछ साल भी रेखा-अमिताभ की मोहब्बत के किस्से बी-टाउन के गलियारों में गूंजने लगे थे। नीचे पढ़े आखिर जया बच्चन ने कैसी बचाई अपनी शादीशुदा जिंदगी और कैसे रेखा को निकाला अपने पति की लाइफ से...  

PREV
18
ऐश्वर्या राय की सास ने चली थी ऐसी चाल कि उस रात सबकुछ खो बैठी थी रेखा, घर पहुंचते-पहुंचते हो गई थी बेसुध

बता दें कि जया बच्चन ने कभी भी रेखा-अमिताभ के अफेयर की अफवाहों पर ध्यान नहीं दिया। लेकिन उनकी जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया जब उनके सब्र का बांध टूटा और उन्हें एक सख्त कदम उठाना पड़ा। 

28

कहा जाता है कि 1976 में आई फिल्म 'दो अनजाने' की शूटिंग के दौरान अमिताभ और रेखा करीब आए थे। रेखा और अमिताभ के अफेयर के किस्से बी-टाउन की सुर्खियों बने। हालांकि, दोनों के प्यार के चर्चे जब जया तक पहुंचे तो उन्होंने एक दिन रेखा को डिनर पर बुलाया, जिसने सबकुछ बदल कर रख दिया।

38

रिपोर्ट्स की मानें तो एक दिन जब अमिताभ शूटिंग के लिए मुंबई से बाहर गए थे तो मौका देखकर जया ने रेखा को डिनर पर बुलाया। जया ने रेखा को फोन किया। हालांकि, जया का फोन रिसीव करते समय रेखा सोच रही थीं कि कहीं वो उन पर नाराज न हों या कुछ भला-बुरा न कहें। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। जया ने बेहद सादगी से रेखा को डिनर करने के लिए घर बुलाया।

48

जया का इनवीटेशन मिलने के बाद रेखा ने सोचा कि ऐसा न हो कि जया उन्हें घर बुलाकर बेइज्जत करें। ये सब सोचते हुए रेखा जया के घर डरते-डरते डिनर पर पहुंचीं। जया ने रेखा का स्वागत किया। उनसे ढेर सारी बातें की। लेकिन अमिताभ का जिक्र इस बीच कहीं नहीं हुआ।

58

जब रेखा लौटने लगीं तो जया उन्हें बाहर तक छोड़ने भी आईं। यही वो पल था जब सबकुछ बदल गया। जया ने दरवाजे पर रेखा को कहा, 'चाहे कुछ भी हो जाए पर मैं अमित को नहीं छोड़ूंगी'। जया की ये बात सुनकर रेखा सन्न रह गई थीं।

68

जया और रेखा के साथ डिनर करने की खबर अगले दिन मीडिया की सुर्खियां बना। हालांकि, इस दौरान न तो जया और न ही रेखा ने कुछ कहा। अमिताभ को भी इस बारे में पता चल गया था। इसके बाद उन्होंने रेखा से दूरी बना ली थी। क्योंकि उन्हें पता चल गया था कि जया, उनके और रेखा के बारे में जान गई है।

78

यासिर उस्मान की किताब 'रेखा : द अनटोल्ड स्टोरी' के मुताबिक, 'दो अनजाने' की शूटिंग के दौरान रेखा सेट पर टाइम से नहीं आती थीं। कई बार वो शूटिंग में सीरियस नहीं रहती थीं। ये सब देखकर अमिताभ बच्चन ने एक बार रेखा को सलाह दी कि आप समय पर आएं और सीरियसली फिल्म करें। 

88

बस, अमिताभ की ये बात रेखा को इतनी अच्छी लगी कि उन्होंने सेट पर न सिर्फ टाइम से आना शुरू किया, बल्कि शूटिंग में सीरियसली की। इसी के बाद रेखा, अमिताभ की तरफ अट्रैक्ट होने लगी थीं।

 

ये भी पढ़े- बिना मेकअप ऐसी दिखती है रेखा, करीना कपूर-काजोल सहित इन हीरोइनों को तो ऐसी हालत में पहचानना भी मुश्किल

ये भी पढ़े- निहायती लापरवाह थे सैफ अली खान, जब पत्नी अमृता सिंह को गोली मारने वाला था ये शख्स तो अकेला छोड़ भाग गए थे 

ये भी पढ़े- जब बिन बताए रेखा को 5 मिनट तक जबर्दस्ती चूमता रहा ये एक्टर, रोती रहीं रेखा लेकिन नहीं पसीजा किसी का दिल

ये भी पढ़े- जब पति अमिताभ पर शक करती थीं जया बच्चन, एक बार तो बिग बी के सामने ही रेखा को जड़ दिया था तमाचा

ये भी पढ़े- Bigg Boss 15: क्या मेरी मां-बहन के साथ भी ऐसी हरकतें करोंगे ? भड़के सलमान खान ने इस शख्स की उतारी लू

ये भी पढ़े- तो क्या नागार्जुन की बहू ने अफेयर और बच्चा पैदा करने से बचने के लिए उठाया ऐसा कदम, इसलिए लिया तलाक

ये भी पढ़े- इधर बेटे आर्यन खान को हुआ जेल उधर फूट-फूटकर रोई मां गौरी खान, बहन सुहाना के भी नहीं रूक रहे आंसू

 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories