माधुरी दीक्षित- रेखा से बिपाशा बसु तक, बिना मेकअप ऐसा दिखता है इन 8 हीरोइनों का चेहरा

Published : Jul 04, 2022, 09:57 AM ISTUpdated : Jul 05, 2022, 06:30 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेसेस अपनी अदाओं के साथ ही खूबसूरती के लिए जानी जाती है। पार्टी या फिर फिल्मी इवेंट या अवॉर्ड फंक्शन, हर जगह इनका ग्लैमसर लुक देखने को मिलता है। लेकिन कभी-कभी जब ये बिना मेकअप स्पॉट होती हैं, तो इन्हें पहचाना मुश्किल हो जाता है। कई बार तो इन्हें इस हालत में देखकर फैन्स तक धोखा खा जाते है। गुजरे जमाने की एक्ट्रेस रेखा (Rekha) से लेकर माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और जूही चावला (Juhi Chawla) सहित कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जो बिना मेकअप स्पॉट हो चुकी है। रेखा और माधुरी की बिना मेकअप फोटोज जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी लोग शॉक्ड रह गए थे। माधुरी की बिना मेकअप फोटोज जब कैमरमैन क्लिक कर रहे थे तो उन्होंने अपना चेहरा तक छुपा लिया था। नीचे देखें ऐसी ही कुछ एक्ट्रेसेस बिना मेकअप फोटोज...

PREV
18
माधुरी दीक्षित- रेखा से बिपाशा बसु तक, बिना मेकअप ऐसा दिखता है इन 8 हीरोइनों का चेहरा

बिपाशा बसु यूं तो कई बार बिना मेकअप नजर आ चुकी है, लेकिन कुछ साल उनकी कुछ ऐसी फोटोज वायरल हुई थी, जिनमें उन्हें पहचान पाना मुश्किल हुआ था। इतना ही नहीं उन्होंने फोटोज क्लिक होने से पहले अपना चेहरा मोबाइल से छुपा लिया था।
 

28

दिशा पाटनी भी कई बिना मेकअप में स्पॉट हो चुकी है। इस दौरान उन्हें पहचान पाना तक मुश्किल हुआ था। बता दें कि हाल ही में दिशा की फिल्म एक विलेन रिटर्न का ट्रेलर रिलीज हुआ था।

38

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म भूल भुलैया 2 में डबल रोल में नजर आई तब्बू तो बिना मेकअप पहचान पाना मुश्किल होता है। उनकी ऐसी फोटोज सोशल मीडिया पर देखी जा सकती है। वहीं, वे आने वाले वक्त में फिल्म दृष्यम और भोला में नजर आएंगी।

48

8 महीने की प्रेग्नेंट सोनम कपूर का जब-जब भी बिना मेकअप लुक सामने आया फैन्स का सिर चकरा गया। कई बार तो उन्हें पहचाना तक नहीं आ सका। बता दें कि सोनम अगस्त में अपने पहले बच्चे को जन्म देगी।

58

करीना कपूर को घर के बाहर कई बार बिना मेकअप देखा जा चुका है। कई बार तो उनकी हालत देख पहचान पाना मुश्किल होता है। बता दें कि वे 11 अगस्त को रिलीज हो रही फिल्म लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान के साथ नजर आएंगी।

68

फिलहाल फिल्मों से दूर रानी मुखर्जी को बिना मेकअप पहचान पाना बहुत ही मुश्किल है। बता दें कि रानी आखिरी बार फिल्म बंटी और बबली 2 में नजर आई थी, जो फ्लॉप साबित हुई थी।

78

विद्या बालन भी कई बार नो मेकअप लुक में नजर आ चुकी है। जब-जब भी वे इस हालत में स्पॉट हुई फैन्स अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाए। बता दें कि विद्या इऩ दिनों ओटीटी पर ज्यादा नजर आ रही है। 

88

वैसे, तो दीपिका पादुकोण ने अपने लुक में काफी चेंज किया है, लेकिन जब भी वे बिना मेकअप में नजर आती है, फैन्स चौंक जाते है। बता दें कि दीपिका आने वाले समय में पठान और फाइटर फिल्मों में नजर आएंगी।

 

ये भी पढ़ें
Koffee With Karan में जब सेलेब्स ने खोले थे चौंकाने वाले राज, माथा घुमा देगा रणबीर कपूर का खुलासा

100 Days Of RRR: जानें ब्लॉकबस्टर फिल्म ने अबतक की कितनी कमाई, किन रिकॉर्ड्स को किया अपने नाम

पुरुष के प्राइवेट पार्ट पर कमेंट करने वाली दीया मिर्जा अब शादी से पहले सेक्स और प्रेग्नेंसी पर बोली

जब सबके सामने सरोज खान ने दिखा थी सलमान खान को उनकी औकात, ये कहकर बंद कर दी थी बोलती

'मेरा कुत्ता भी नहीं करेगा ये रोल', जब इस एक्टर ने घर आए डायरेक्टर को किया था बेइज्जत

Recommended Stories