राज कपूर के छोटे बेटे राजीव कपूर ने भी कुछ फिल्मों में काम किया। हालांकि, वे बड़े भाई ऋषि की तरह पहचान नहीं बना पाए। उनकी शादी आरती सबरवाल हुई थी। हालांकि, दोनों का तलाक हो चुका है। आरती आर्किटेक हैं। राजीव ने 'एक जान हैं हम', 'नाग नागिन', 'जलजला', 'अंगारे', 'लावा', 'हम तो चले परदेश' सहित अन्य फिल्मों में काम किया।