Riteish Deshmukh ने शादी में इस कारण इतनी बार छूए थे पत्नी के पैर, कुछ ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी

Published : Feb 03, 2022, 12:00 PM IST

मुंबई. रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और जेनेलिया डिसूजा (Genelia Dsouza) की गिनती बॉलीवुड के क्यूट कपल में होती है। कपल की शादी को 10 साल पूरे हो गए हैं। दोनों ने 3 फरवरी, 2012 को मुंबई में धूमधाम से शादी की थी। मराठी रीति-रिवाज से हुए इस शादी में जेनेलिया बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी। जेनेलिया ने यूं तो अपने करियर की शुरुआत साउथ फिल्मों से की थी। लेकिन, बाद में वो हिंदी सिनेमा में भी एक्टिव हो गईं। जेनेलिया शादी के बाद से फिल्मी दुनिया से दूर हो गईं। अब वे फैमिली और बच्चों के साथ ज्यादातर टाइम स्पेंड करती हैंष वहीं, रितेश अभी भी फिल्मों में एक्टिव है। नीचे पढ़ें रितेश देशमुख और जेनेलिया डिजूसा की लव स्टोरी के बारे में...  

PREV
19
Riteish Deshmukh ने शादी में इस कारण इतनी बार छूए थे पत्नी के पैर, कुछ ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी

रितेश जहां अपनी कॉमेडी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। वहीं, वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहे हैं। उनकी और जेनेलिया की लव स्टोरी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है।

29

रितेश और जेनेलिया की शादी और डेट से ज्यादा दिलचस्प दोनों की पहली मुलाकात है। इनकी मुलाकात हैदराबाद एयरपोर्ट पर हुई थी। रितेश की डेब्यू फिल्म में जेनेलिया ने भी लीड रोल प्ले किया था। ऐसे में जब फिल्म की शूटिंग के लिए रितेश हैदराबाद पहुंचे तो उन्हें पहले ही इस बात की जानकारी दे दी गई थी कि उनकी को-एक्टर उनका इंतजार कर रही होगी।

39

जब रितेश एयरपोर्ट पर पहुंचे तो सीएम का बेटा होने के नाते जेनेलिया ने उन्हें कोई भाव नहीं दिया। यहां तक कि रितेश को ही उनसे हथ मिलाना पड़ा था। हाथ मिलाते समय भी जेनेलिया इधर-उधर देख रही थीं। रितेश को उनका ये व्यवहार पसंद नहीं आया था।

49

लेकिन जब दोनों फिल्म के सेट पर बैठे और शूटिंग शुरू की तो आपस में बातचीत शुरू हुई। तब जेनेलिया को पता चला कि रितेश दिल के बहुत अच्छे हैं और दोनों में बात आगे बढ़ी। वे शूटिंग के वक्त एक-दूसरे को ज्यादा से ज्यादा वक्त देने लगे।

59

रितेश और जेनेलिया की जब पहली मुलाकात हुई तो एक्टर की उम्र 24 साल और एक्ट्रेस की उम्र 16 साल थी। फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद दोनों ही स्टार्स अपने घर लौट आए थे। 

69

शूटिंग के दौरान तक दोनों एक-दूसरे के इतना करीब आ गए थे कि उनका मन ही नहीं लग रहा था। कब उन्हें एक-दूसरे की आदत और प्यार हो गया था इस बात का अहसास ही नहीं हुआ।

79

करीब 10 साल डेट करने के बाद रितेश और जेनेलिया ने शादी करने का फैसला लिया और 2012 को दोनों ने धूमधाम से शादी की। अब दोनों के दो बेटे रियान और राहिल हैं।

89

जेनेलिया डिसूजा ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि हमारी शादी के दौरान रितेश ने एक-दो बार नहीं बल्कि 8 बार मेरे पैर छुए थे। मुझे पारंपरिक शादियां बहुत अच्छी लगती हैं और मैं किस्मतवाली हूं कि मेरी शादी के हर रीति-रिवाज को मैंने बहुत एन्जॉय किया, चाहे फेरे हों या बिदाई सबकुछ जबर्दस्त था। 

99

रितेश देशमुख, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय विलास राव देशमुख के बेटे हैं। रितेश को पिता की तरह पॉलिटिक्स में रुचि नहीं थी और उन्होंने अपने लिए फिल्म लाइन में करियर तलाशा। रितेश 'मस्ती', 'हाउसफुल', 'धमाल', 'एक विलेन', 'मरजावां', 'क्या कूल हैं हम' जैसी फिल्मों के लिए पहचाने जाते हैं।

 

ये भी पढ़ें
Deepti Naval Birthday: इस कारण लगा था गंदा काम करने का आरोप, जिंदगी में आए इस तूफान ने बदल दिया था सबकुछ

बैकलेस कपड़ों में Kareena Kapoor संग दिखी Malaika Arora तो हवा में उड़ी ड्रेस से  Shilpa Shetty हुई परेशान

दादी की गोद में मुस्कुराता दिखा Kapil Sharma का बेटा, गले लगती नजर आई 2 साल की बेटी Anayra

Celebs Spotted: गुलाबी दुपट्टा और मांग में सिंदूर लगाए नजर आई Mouni Roy, खुले बालों में दिखी खूबसूरत

TV की सबसे महंगी एक्ट्रेस Rupali Ganguly इस खूबसूरत घर में रहती है पति और बेटे के साथ, अंदर से दिखता है ऐसा

Recommended Stories