Roundup 2021: साउथ के इस सुपरस्टार की फिल्म का रहा जलवा, Salman Khan-Akshay Kumar को भी पछाड़ा

मुंबई. 2021 को खत्म होने में अब महज हफ्ताभर बचा है। आमजनों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक नए साल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वैसे, बात इस साल की करें तो इसमें बहुत कुख देखने को मिला। इस साल भी कोरोना ने अपना असर दिखाया और कईयों को अपनी चपेट में लिया। कई लोग कोरोना की वजह से मौत के मुंह में चले गए। वहीं, बॉलीवुड इंडस्ट्री से भी कई स्टार्स दुनिया को अलविदा कह गए। इस साल कई सुपरस्टार्स की फिल्में भी रिलीज हुई। इनमें से कुछ ओटीटी पर देखने को मिली तो कुछ सिनेमाघरों में रिलीज की गई। कई फिल्मों को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला तो कई बॉक्सऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। आपको बता दें कि इस साल साउथ फिल्मों के सुपरस्टार सूर्या कुमार (Suriya Kumar)की फिल्म जय भीम (Jai Bhim) को गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया। नीचे पढ़ें इस साल गूगल पर सर्च की टॉप 10 फिल्मों के बारे में...

Asianet News Hindi | Published : Dec 26, 2021 4:17 PM
111
Roundup 2021: साउथ के इस सुपरस्टार की फिल्म का रहा जलवा, Salman Khan-Akshay Kumar को भी पछाड़ा

आपको बता दें कि गूगल की सर्च लिस्ट में टॉप 10 में साउथ एक्टर सूर्या की फिल्म जय भीम  ने पहले स्थान प्राप्त किया है। इस फिल्म ने सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) की फिल्म शेरशाह (Shershaah), सलमान खान (Salman khan) की राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई (Radhe: your Most Wanted Bhai) जैसे फिल्मों तक को पछाड़ दिया है। 

211

साउथ एक्टर सूर्या की फिल्म जय भीम ओटीटी पर रिलीज की गई। इस फिल्म में समाज के कड़वे सच को दिखाया गया। तमिलनाडु के 90 के दशक में आदिवासियों पर फिल्म बनीं है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक आदिवासियों के साथ पुलिसकर्मी व्यवहार करते हैं और उनकी मजबूरियों का फायदा उठाते हैं।

311

इस साल अगस्त में रिलीज हुई सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म शेरशाह (Shershaah) को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। इस ये फिल्म कारगिल युद्ध में शहीद हुए कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक है। फिल्म को विष्णुवर्धन ने डायरेक्ट किया। गूगल सर्च में ये दूसरे नंबर पर रही। 

411

सलमान खान की फिल्म इस साल मई में ओटीटी पर रिलीज हुई। डायरेक्टर प्रभु देवा की इस फिल्म को दर्शकों का खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। फिल्म ने कुछ खास कमाई भी नहीं की। ये फिल्म ड्रग्स माफिया पर आधारित थी। गूगल सर्च में ये तीसरे नंबर पर रही। 

511

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म  बेल बॉटम (Bell Bottom) इसी साल अगस्त में रिलीज हुई। इस फिल्म को सिनेमाघरों के साथ ओटीटी पर भी रिलीज किया गया। रणजीत तिवारी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म एयरोप्लेन हाइजैक पर आधारित थी। फिल्म को मिलाजुला रिसपॉन्स मिला। गूगल सर्च में ये चौथे नंबर पर रही। 

611

हॉलीवुड फिल्म द इटर्नल्स (Eternals) इसी साल नवंबर में रिलीज हुई। डायरेक्टर  च्लोए झाओ की इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला। ये एक अमेरिकी सुपर हीरो फिल्म है। गूगल सर्च में ये फिल्म पांचवें नंबर पर रही। 

711

गूगल सर्च में छठे नंबर साउथ फिल्मों के सुपरस्टार विजय (Vijay) की फिल्म मास्टर (Master) रही। जनवरी में रिलीज हुई इस फिल्म को लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया था। ये फिल्म भी ड्रग्स माफिया पर आधारित थी। 

811

अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी (Sooryavanshi) ने बॉक्सऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया। ये फिल्म आतंकवादियों द्वारा फैलाई गई दहशत पर आधारित थी। गूगल सर्च में ये फिल्म सातवें नंबर पर रही। 

911

एडम विंगार्ड की फिल्‍म गॉडजिला वर्सेस कॉन्‍ग (Godzilla vs Kong) ने बॉक्‍स ऑफिस पर इतिहास रचने का काम किया है। महामारी के बीच थ‍िएटर में में रिलीज हुई इस फिल्‍म ने कमाई का नया रेकॉर्ड बनाया है। इस हॉलीवुड फिल्म को गूगल सर्च में आठवें नंबर मिला।

1011

साउथ स्टार मोहनलाल (Mohanlal) की फिल्म दृश्यम 2 (Drishyam 2) इसी साल फरवरी में रिलीज हुई थी। जीतू जोसेफ के निर्देशन में बनी इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिली। गूगल सर्च में ये नौवें स्ठान पर रही। 

1111

गूगल सर्च में दसवें नंबर पर रही अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया (Bhuj: the Pride of india)। अभिषेक दुधैया द्वारा निर्देशित ये फिल्म IAF स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक की लाइफ पर बनी है। 

 

ये भी पढ़ें-
पाई-पाई को मोहताज हुए Mahabharat के 'भीम', गुजारा करने तक नहीं है पैसे, सुनाई अपनी दुख भरी दास्तां

Salman Khan को जिस फॉर्महाउस में सांप ने काटा वो अंदर से दिखता है ऐसा, फैला है पहाड़ियों और जंगल के बीच

होने वाली बहू Alia Bhatt संग तो Neetu Singh ने मनाया क्रिसमस लेकिन अपनी फैमिली के जश्न से रही गायब

सांप काटने के बाद क्या Salman Khan मनाएंगे जन्मदिन, 27 दिसंबर को 56 साल के हो रहे भाईजान

मम्मी Kareena Kapoor की गोद में हैरान-परेशान दिखा छोटा बेटा जेह, बार-बार पलटकर देखता रहा इन्हें

Salman Khan-Katrina Kaif और इन स्टार्स की क्रिसमस पर रिलीज हुई फिल्मों ने किया हंगामा, इस मूवी ने गाड़े झंडे

 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos