कैंसर की जंग लड़ रहीं 'सविता भाभी' ने रेड आउटफिट में फ्लॉन्ट किया बाल्ड लुक, PHOTOS में गजब का कॉन्फिडेंस

एंटरटेनमेंट डेस्क. अपनी बोल्ड और ग्लैमरस अदाओं से लोगों को दीवाना बनाने वाली रोजलिन खान (Rozlyn Khan) कैंसर से जंग लड़ रही हैं। वो दर्द के एहसास के बीच भी खुद को खुश रखने और अपने फैंस को अच्छा महसूस कराने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही हैं। वो आए दिन इंस्टाग्राम पर बाल्ड लुक की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। जिसे देखकर उनके चाहने वाले जल्द ठीक होने की प्रार्थना करते हैं। क्रिसमस (christmas 2022) के मौके पर अदाकारा ने रेड आउटफिट में बेहद ही हॉट फोटो शेयर करके सबको विश किया है। आइए नीचे देखते हैं 'सविता भाभी' की खूबसूरत तस्वीरें....
 

Nitu Kumari | Published : Dec 24, 2022 2:02 PM IST
16
कैंसर की जंग लड़ रहीं 'सविता भाभी' ने रेड आउटफिट में फ्लॉन्ट किया बाल्ड लुक, PHOTOS में गजब का कॉन्फिडेंस

कुछ वक्त पहले मॉडल और एक्ट्रेस रोजलिन ने अपने फैंस को एक भावुक करने वाले पोस्ट के जरिए बताया था कि वो कैंसर से मुकाबला कर रही हैं। जिसके बाद उन्हें जल्द ठीक होने की प्रार्थना उनके चाहनेवालों ने की थी।

26

हाल ही में वो रेड आउटफिट में बाल्ड लुक फ्लॉन्ट करते हुए फैंस को क्रिसमस की बधाई दी है। वो फोटोशूट में बिना बालों के भी कमाल की खूबसूरत लग रही थीं। कैंसर में जहां महिलाएं अपने बालों के जाने से परेशान हो जाती हैं। वहीं अदाकारा बिना बालों के भी बेहद कॉन्फिडेंट दिखीं। उनके इस आत्मविश्वास से महिलाओं को प्रेरणा लेने की बात नेटिजन्स कर रहे हैं।
 

36

रोजलिन खान ने पोस्ट में लिखा,'हम सभी बॉल्ड बेबी की तरह पैदा होते हैं। मेरे बाल में मुझे परिभाषित नहीं करते हैं।जब आप में इस तरह आत्मविश्वास हो, तो बालों की जरूरत किसे। इसलिए महिलाओं अपने एटीट्यू के साथ जीवन को एन्जॉय करो। कीमो मुझे मेरी जिंदगी जीने से नहीं रोक सकता है।
 

46

रोजलिन  खान कैंसर की बीमारी से पर्दे से दूर हैं। लेकिन पेटा (PETA) की मॉडल आखिरी बार  रजनीश दुग्गल के साथ सॉन्ग 'आ भी जा' में नजर आई थीं। इस गाने को समीर अनजान ने लिखा था।

56

वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने फिल्म धमा चौकड़ी, सविता भाभी, जी लेने दो एक पल में काम किया है। वह टीवी शो क्राइम अलर्ट में दिखाई दे चुकी हैं।
 

66


रोजलिन खान पेटा की मॉडल हैं। वो ब्रेस्ट कैंसर  जागरूकता गतिविधियों के लिए जानी जाती हैं। वो आईपीएल के लिए भी काम कर चुकी हैं। कैंसर से मुकाबला करते हुए वो अपने प्रोफेशनल काम में लगी हुई हैं।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos