मुंबई। फिल्म RRR के एक्टर राम चरण तेजा 37 साल के हो गए हैं। इस मूवी में राम चरण तेजा ने अल्लूरी सीताराम राजू का किरदार निभाया है। 27 मार्च, 1985 को हैदराबाद में पैदा हुए राम चरण ने करियर की शुरुआत 2007 में फिल्म 'चिरुथा' से की थी। तब से अब तक 15 साल के करियर में तेजा ने इतनी ही फिल्मों में काम किया है। हालांकि बावजूद इसके रामचरण लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते हैं। राम चरण तेजा एक फिल्म के लिए करीब 45 करोड़ रुपए फीस लेते हैं। RRR के लिए भी उन्हें इतनी ही रकम दी गई है। फिल्मों के अलावा जानें और कहां से कमाते हैं राम चरण तेजा..
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रामचरण तेजा करीब 185 मिलियन डॉलर यानी 1387 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी के मालिक हैं। उनकी कमाई का जरिया सिर्फ फिल्में नहीं, बल्कि कई दूसरे सोर्स भी हैं।
28
राम चरण की इनकम के मुख्य सोर्स पोलो राइडिंग क्लब, ऑब्सटेकल रनिंग सीरीज, एयरलाइन कंपनी, डेविल्स सर्किट और कोनिडेला प्रोडक्शन कंपनी है। इसके अलावा मां टीवी में भी उनकी हिस्सेदारी है।
38
राम चरण तेजा एयरलाइन कंपनी ट्रूजेट के डायरेक्टर हैं। इसका हेडक्वार्टर हैदराबाद में है। ये एयरलाइन साउथ के अलावा महाराष्ट्र और गोवा में अपनी सेवाएं देती है। तेजा ने इसकी शुरुआत साल 2013 में की थी।
48
तेजा ने फरवरी, 2019 में हैदराबाद के पॉश इलाके जुबली हिल्स में एक नया बंगला खरीदा है। इसकी कीमत तब 38 करोड़ रुपए थी। वैसे, राम चरण के पास पहले से ही आलीशान घर है, जिसकी कीमत 100 करोड़ से ज्यादा है। इसमें तमाम सुविधाएं मौजूद हैं।
58
राम चरण फिल्मों के अलावा कई ब्रांड्स का विज्ञापन करते हैं। इनमें टाटा डोकोमो, पेप्सी, वोलाना और अपोलो जियो जैसी कंपनियां शामिल हैं। रामचरण की ब्रांड एंडोर्समेंट फीस करीब 2 करोड़ रुपए है।
68
राम चरण तेजा कई लग्जरी कारों के मालिक हैं। उनके पास एस्टन मार्टिन (5.8 करोड़) के अलावा मर्सडीज बेंज एस क्लास (2.73 करोड़), रेंज रोवर वोग (3.5 करोड़), BMW-7 (1.32 करोड़) जैसी लग्जरी गाड़ियां हैं। इन गाड़ियों की कीमत 13 करोड़ से भी अधिक है।
78
राम चरण तेजा साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी के बेटे हैं। तेजा ने 14 जून, 2012 को अपोलो हॉस्पिटल्स के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन प्रताप सी. रेड्डी की पोती उपासना कमिनेनी से शादी की। अपोलो हॉस्पिटल्स के देशभर में हॉस्पिटल चेन हैं।
88
तेजा ने चिरुथा, 'मगधीरा', 'ऑरेंज', 'नायक', 'येवदु', ध्रुव, रंगस्थलम, विनय विधेया रामा जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। राम चरण तेजा जल्द ही आचार्य और RC15 जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।