फिर एक दिन खबर आई कि प्रिया राजवंश की डेड बॉडी बंगले में मिली। इस खबर से पूरी इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया। दरअसल, हुा यूं कि चेतन के निधन के बाद जब उनकी वसीयत पढ़ी गई तो पता चला कि उन्होंने सारी प्रॉपर्टी प्रिया के नाम कर दी। ये बात उनके बेटों को नागवार गुजरी और उन्होंने प्रिया की हत्या कर दी।