Published : Apr 07, 2022, 11:34 AM ISTUpdated : Apr 07, 2022, 01:25 PM IST
मुंबई। बाहुबली के डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की सुपरहिट फिल्म RRR बुधवार को 1000 करोड़ क्लब में शामिल हो गई। इस मौके पर मेकर्स ने फिल्म की सक्सेस पार्टी (RRR Success Party) रखी, जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्स मौजूद रहे। पार्टी में राखी सावंत रेड कलर की बेहद बोल्ड ड्रेस में पहुंचीं। इसके साथ ही उन्होंने कमर के नीचे बंदूक का टैटू भी बनवाया हुआ है। राखी सावंत ने आमिर खान और दूसरे सेलेब्स के साथ जमकर पोज दिए। सक्सेस पार्टी में आमिर खान, करण जौहर, तुषार कपूर, जावेद अख्तर, सतीश कौशिक, आशुतोष गोवारिकर समेत कई सेलेब्स पहुंचे।
RRR की सक्सेस पार्टी में रेड कलर की ड्रेस में पोज देतीं राखी सावंत, इस दौरान राखी अपना रिवॉल्वर टैटू फ्लॉन्ट करना नहीं भूलीं।
211
राखी सावंत ने पार्टी में पहुंचे आमिर खान के साथ जमकर पोज दिए। इस दौरान आमिर खान व्हाइट शर्ट के साथ मेहंदी कलर की पैंट में नजर आए।
311
पार्टी में राखी सावंत ने अपने बालों पर कुछ अलग ही एक्सपेरिमेंट किया था। उन्होंने बालों के साथ गोल्डन लट पहनी थी। इसके साथ ही मैचिंग ज्वैलरी में राखी बेहद खूबसूरत लगीं।
411
RRR की सक्सेस पार्टी में द कश्मीर फाइल्स के एक्टर दर्शन सिंह भी पहुंचे। इस दौरान राखी सावंत ने दर्शन सिंह और प्रोड्यूसर जयंतीलाल गड़ा के साथ भी पोज दिए।
511
पार्टी के दौरान रामचरण तेजा और जूनियर एनटीआर का हाथ थाम कर पोज देते हुए फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली। राजामौली की पत्नी भी पार्टी में मौजूद थीं।
611
पार्टी के दौरान तुषार कपूर से कुछ इस तरह मिलीं हुमा कुरैशी। हालांकि, इस सक्सेस पार्टी में अजय देवगन और आलिया भट्ट नजर नहीं आए।
711
RRR के डायरेक्टर एसएस राजामौली से मिलते आमिर खान। बता दें कि 500 करोड़ के बजट में बनी इस मूवी ने अब तक 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा कमा लिए हैं।
811
RRR की सक्सेस पार्टी में तुषार कपूर के साथ दिखीं तनुश्री दत्ता। तनुश्री दत्ता लंबे समय से फिल्मों में नजर नहीं आई हैं। वहीं तुषार भी कभी-कभार पार्टी और इवेंट में ही दिखते हैं।
911
RRR की सक्सेस पार्टी में सतीश कौशिक, जावेद अख्तर और आशुतोष गोवारिकर। आशुतोष गोवारिकर ने लगान जैसी सुपरहिट फिल्म बनाई है।
1011
पार्टी के दौरान साथ में पोज देते जूनियर एनटीआर और राम चरण तेजा। इस दौरान जितेन्द्र भी पहुंचे। बता दें कि 7 अप्रैल को जितेन्द्र का बर्थडे भी है।
1111
एसएस राजामौली के साथ पोज देते करण जौहर। दूसरी ओर रेड कलर की ड्रेस में हुमा कुरैशी। बता दें कि हुमा और राखी सावंत दोनों ही रेड ड्रेस में पहुंचीं।