इस एक्टर ने कोरोना वायरस को लेकर फैला दी ऐसी अफवाह, भड़के लोग दौड़े मारने तो मांगनी पड़ी माफी

Published : Mar 24, 2020, 02:10 PM ISTUpdated : Mar 27, 2020, 10:05 AM IST

मुंबई. इस बात से सभी वाकिफ है कि दुनियाभर में कोरोना वायरल की वजह से दहशत बनी है। हालांकि, सभी अपने-अपने तरीके से इससे बचाव करने की कोशिश में लगे हैं। बावजूद इसके कुछ लोग ऐसे भी है जो कोरोना वायरस को लेकर गलत अफवाहें उड़ा रहे हैं। इन्हीं में से एक है एक्टर साहिल खान। हालांकि, कोरोना को लेकर फैलाई के बाद लोग साहिल पर भड़क गए थे और खुद का बचाव करने के लिए उन्हें माफी तक मांगनी पड़ी। लोगों ने उनपर जमकर गुस्सा निकाला।

PREV
16
इस एक्टर ने कोरोना वायरस को लेकर फैला दी ऐसी अफवाह, भड़के लोग दौड़े मारने तो मांगनी पड़ी माफी
एक दिन पहले साहिल ने इंस्टाग्राम पर अपने दो पड़ोसियों को कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने की खबर शेयर की थी, जिसके बाद हल्ला मच गया।
26
मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, साहिल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर कहा था कि महाराष्ट्र के गोरेगांव स्थित इम्पीरियल हाइट्स के दो लोगों को कोरोना हो गया है। इनमें एक की उम्र 72 साल है और दूसरा 18 साल का है। हालांकि साहिल के पास इस बात को कोई प्रमाण नहीं था।
36
बता दें कि इस सोसायटी में कई टेलीविजन सेलेब्स रहते हैं। साहिल द्वारा शेयर किया वीडियो देखकर लोग दहशत में आ गए। खबर फैलती ही वहां रहने वाले लोग आग बबूला हो गए है और कुछ इतने नाराज हो गए कि साहिल को सबक सिखाने दौड़े। इसके बाद सोसायटी के लोगों ने साहिल के साथ एक मीटिंग की। ऐसी अफवाह फैलाने के चलते साहिल को खूब लताड़ लगाई। इसके बाद उन्होंने बिना देरी किए इस वीडियो को डिलीट कर दिया और लिखित में माफी मांगी।
46
साहिल ने एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मेरे पिता हाल ही में अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर आए हैं। मैंने सावधानी बरतने के बारे में एक पोस्ट डाला था। वो मामला चीन का था। मैंने उसकी पड़ताल नहीं की थी। जैसी ही सोसायटी के लोगों ने मुझसे पूछा मैंने तुरंत पोस्ट डिलीट कर माफी मांग ली।'
56
साहिल खान ने लंबे समय से फिल्मों से दूरी बना ली है। अब वो एक फिटनेस ट्रेनर के तौर पर जाने जाते हैं। देशभर में उनके कई जिम हैं। सोशल मीडिया पर भी साहिल की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हैं। उन्होंने स्टाइल, एक्सक्यूज मी और डबल क्रॉस जैसी फिल्मों काम किया है।
66
साहिल ने एक्ट्रेल निगार खान से 2004 में शादी की थी। हालांकि, ये शादी सालभर ही चल पाई और दोनों ने 2005 में तलाक ले लिया।

Recommended Stories