5000 करोड़ की प्रॉपर्टी पर फूटी कौड़ी भी अपने बच्चों के नाम नहीं कर सकते सैफ अली खान, फंसा है 1 पेंच

Published : Aug 16, 2022, 09:49 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. पटौदी खानदान के 10वें नवाब सैफ अली खान (Saif Ali Khan) 52 साल के हो गए है। सैफ अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते है। लेकिन इससे ज्यादा वह इस बात को लेकर सुर्खियों में रहते है कि वे अपनी 5 हजार करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी में से फूटी कौड़ी भी अपने बच्चों के नाम नहीं कर सकते और न ही उनके बच्चें उनकी संपत्ति पर अपना हक जमा सकते हैं। दरअसल, उनकी संपत्ति को लेकर एक कानूनी पेंच फंसा है, जिसकी वजह से वह ऐसा कोई कदम नहीं उठा सकते, जो वह उठाना चाहते है। बता दें कि हरियाणा के पटौदी महल के अलावा सैफ की कई सारी प्रॉपर्टी भोपाल में भी है। आपको बता दें कि सैफ को यह संपत्ति अपने पिता मंसूर अली खान पटौदी (Mansoor Ali Khan Pataudi) से विरासत में मिली है। नीचे पढ़ें आखिर क्यों सैफ अपने चारों बच्चों यानी बेटी सारा अली खान और बेटे इब्राहिम अली खान, सैफ अली खान, जेह अली खान के नाम अपनी प्रॉपर्टी नहीं कर सकते हैं...

PREV
16
5000 करोड़ की प्रॉपर्टी पर फूटी कौड़ी भी अपने बच्चों के नाम नहीं कर सकते सैफ अली खान, फंसा है 1 पेंच

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सैफ अली खान के पटौदी पैलेस के अलावा उनकी बाकी जो भी प्रॉपर्टी है वह भारत सरकार के एनिमी डिस्प्यूट एक्ट के तहत आती है। इस एक्ट के तहत कोई भी इस संपत्ति पर अपना अधिकार नहीं जमा सकता है।

26

रिपोर्ट्स की मानें तो अगर सैफ अली खान के बच्चे उनकी 5 हजार करोड़ की प्रॉपर्टी पर अपना हक जमाना चाहता है तो उसे पहले हाई कोर्ट जाना होगा। यहां से अगर वो हारता है तो वह सुप्रीम कोर्ट जा सकता है। इसके बाद देश के राष्टपति के पास जाने का भी उसके पास ऑप्शन है।

36

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सैफ अली खान के परदादा यानी उनके पिता मंसूर अली खान पटौदी के पिता हमीदुल्लाह खान  ब्रिटिश शासनकाल के दौरान नवाब थे। उन्होंने कभी अपनी संपत्ति के लिए कभी भी कोई वसीयत नहीं बनाई थी। इसी वजह से यदि इस संपत्ति पर कोई दावा करता है तो पाकिस्तान में रहने वाले उनके परिवार के सदस्य इसे लेकर विवाद खड़ा कर सकते है।
 

46

आपको बता दें कि सैफ अली खान पटौदी खानदान से ताल्लुक रखते है। उनके पिता मंसूर अली खान पटौदी भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके है। सैफ ने मजह 21 साल की उम्र में अमृता सिंह से शादी की थी, जो उम्र में उनसे 13 साल बड़ी थी। कपल के दो बच्चे हैं सारा अली खान और इब्राहिम अली खान।

56

अमृता सिंह से तलाक लेने के बाद सैफ अली खान ने करीना कपूर से शादी की, जो उम्र में उनसे करीब 11 साल छोटी है। कपल के दो बेटे तैमूर अली खान और जेह अली खान है। सैफ 4 बच्चों के पिता है और चारों पर वह बराबर ध्यान देते है। 

66

सैफ अली खान ने अपने करियर की शुरुआत 1993 में आई फिल्म परंपरा से की थी, जो फ्लॉप रही थी। हालांकि, उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्म जैसे आशिक आवारा, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, ओमकारा, हम तुम, रेस, रेस 2, लव आजकल, ये दिल्लगी दी है। उनकी अपकमिंग फिल्म विक्रम वेधा और आदिपुरुष है।

 

ये भी पढ़ें

8 Couples जिनके प्यार के आड़े नहीं आई उम्र, 1 ने तो बेटी  से भी कम उम्र की लड़की को बनाया पत्नी

इश्कबाजी में NO.1 थे सैफ अली खान, अमृता सिंह को देखते किया था यह गंदा काम, फिर यूं मिला था सबक

शोले @ 47:  एक रिजेक्टेड आइडिया था शोले, जानें कौन थे असली जय-वीरू जिनका नाम मिला था अमिताभ-धर्मेंद्र को

47 साल बाद देखें आखिर शोले के सेट पर क्या करते थे जय-वीरू और गब्बर सिंह, बसंती को देख नहीं होगा यकीन

Recommended Stories