गंदी हरकत कर बैठी थी सैफ की बेटी, गुस्से में आगबबूला हो इस शख्स ने उठाया था चौंकाने वाला कदम

Published : Jan 06, 2021, 03:41 PM ISTUpdated : Jan 11, 2021, 12:31 PM IST

मुंबई. कोरोना (corona) महामारी के बीच भी आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी काम पर लौट आए है। कईयों ने तो फिल्मों की शूटिंग भी शुरू कर दी है। इसी बीच कुछ स्टार्स की फिल्में ओटीटी फ्लेटफॉर्म पर भी रिलीज हुई। इन्हीं में से एक है सैफ अली खान (saif ali khan) की बेटी सारा अली खान (sara ali khan) की फिल्म कुली नं. वन (coolie no.one)। सारा इन दिनों अपनी फिल्म और किसिंग सीन्स को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म में उन्होंने लीड एक्टर वरुण धवन (varun dhawan) के साथ किसिंग और इंटीमेट सीन्स भी दिए है। इसी बीच सारा से जुड़ा एक पुराना किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह किस्सा तब का है जब वे स्कूल में पढ़ा करती थी। 

PREV
17
गंदी हरकत कर बैठी थी सैफ की बेटी, गुस्से में आगबबूला हो इस शख्स ने उठाया था चौंकाने वाला कदम

सारा ने अपने स्कूल के दिनों का ये किस्सा कुछ साल पहले एक इंटरव्यू के दौरान खुद सुनाया था। उन्होंने बताया कि था कैसे उनकी एक गंदी हरकत की वजह से टीचर उनपर आगबबूला हो ई थी।

27

सारा ने इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने स्कूल की क्लास में लगे पंखे पर गोंद रख दिया था। जैसे ही टीचर क्लास में आई और पंखा चालू हुआ। पूरे क्लास में गोंद फैल गया। उनकी इस हरकत से टीचर काफी गुस्सा हुई। उन्होंने जमकर क्लास लगाई।

37

सारा ने इंटरव्यू के दौरान बताया था- जब टीचर मुझसे सवाल कर रही थी तो मैं चुपचाप खड़ी थी। क्योंकि मेरे पास कोई जवाब नहीं था। मेरी इस हरकत की वह से पूरे स्कूल में हड़कंप मच गया। 

47

'इतना ही नहीं बात यहां तक पहुंच गई थी कि मुझे स्कूल से सस्पेंड कर दिया जाए। लेकिन फिर प्रिंसपल से इस गलती माफी मांगने के बाद मैं सस्पेंड होने से बच गई थी।'

57

सारा ने बताया था- मैं भले ही एक स्टार की बेटी थी। लेकिन स्कूल लाइफ में मैं आम बच्चों की तरह रहा करती थी। मुझे कभी अहसास नहीं होता था कि मैं फेमस स्टार्स की बेटी हूं।
 

67

बता दें कि न्यूयॉर्क की कोलम्बिया यूनिवर्सिटी से हिस्ट्री और पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया है। ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने अपना सारा ध्यान वजन कम करने में लगाया था।

77

बात सारा के वर्कफ्रंट की करें तो वे अक्षय कुमार और धनुष के साथ फिल्म अतरंगी रे में दिखेगी। इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों जारी है।

Recommended Stories