जब सैफ अली खान ने छोड़ दिया था पत्नी अमृता सिंह को, 4 साल का बेटा रोज पूछता था- घर क्यों नहीं आते अब्बा

Published : Oct 05, 2020, 06:44 PM ISTUpdated : Oct 09, 2020, 10:53 AM IST

मुंबई. सैफ अली खान (saif ali khan) इन दिनों प्रेग्नेंट पत्नी करीना कपूर (kareena kapoor) और बेटे तैमूर अली खान (taimur ali khan) के साथ पटौदी पैलेस में वक्त गुजार रहे हैं। सैफ चौथी बार पिता बनने वाले है। इसी बीच बेटी सारा अली खान (sara ali khan) के ड्रग्स मामले में फंसने की बात भी किसी से छुपी नहीं है। इतना ही नहीं खबरें तो यह भी है कि मुसीबत में फंसी बेटी सारा की मदद करने से भी सैफ ने मना कर दिया है। सैफ ने बेटी के ड्रग्स मामले में फंसने का सारा दोष पहली पत्नी अमृता सिंह (amrita singh) को भी दिया है। क्योंकि सैफ-अमृता के तलाक के बाद सारा और इब्राहिम की परवरिश की जिम्मेदारी अमृता को ही मिली थी। उन्होंने तो फोन कर अमृता को खूब खरी-खोटी भी सुनाई थी। 

PREV
111
जब सैफ अली खान ने छोड़ दिया था पत्नी अमृता सिंह को, 4 साल का बेटा रोज पूछता था- घर क्यों नहीं आते अब्बा

वैसे तो अमृता से सैफ के झगड़े की खबरें मीडिया में आने के बाद सैफ को काफी ट्रॉलिंग का सामना करना पड़ा था। वजह सैफ की पर्सनल लाइफ रही है, जो काफी विवादों में रही है।

211

बता दें कि अमृता और सैफ के अलग होने की बड़ी वजह सैफ का आशिक मिजाजा होना है। उन्होंने एक इटैलियन मॉडल रोजा कैटलानो (rosa catalano) के लिए पत्नी अमृता को धोखा भी दिया था।

311

रिपोर्ट्स की मानें तो अमृता और सैफ की शादी टूटने की बड़ी वजह रोजा संग सैफ का एक्सट्रा मैरिटल अफेयर माना जाता था। 

411

2004 में सैफ और रोजा की मुलाकात केन्या में हुई थीं। सैफ की शादीशुदा जिंदगी उस वक्त नाज़ुक दौर से गुजर रही थी। आए दिन सैफ और अमृता के बीच झगड़े हुआ करते थे। रोजा से मुलाकात के बाद सैफ को उनसे प्यार हो गया था।

511

सैफ और रोजा के अफेयर की खबर अमृता से भी ज्यादा दिनों तक छुपी नहीं रही। सैफ के धोखे के बाद अमृता को उनके साथ रहना मंजूर नहीं था।

611

वहीं, सैफ भी रोजा की खातिर अमृता से अलग होना चाहते थे। दोनों का 2004 में तलाक हो गया। उसके बाद रोजा, सैफ की खातिर मुंबई चलीं आईं। हालांकि, सैफ ने रोजा को भी धोखे में रखा था, जिसका पता उन्हें तब चला जब वो मुंबई आईं।

711

अपने एक इंटरव्यू में रोजा ने बताया था- सैफ ने उनसे अपनी पहली शादी और बच्चों की बात छुपाकर रखी थी। रोजा को सैफ की शादी, बच्चों और तलाक के बारे में इंडिया आकर पता चला था। दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में भी रहने लगे थे। 

811

बता दें कि उस वक्त बेटी सारा 10 साल और इब्राहिम 4 साल का था। अमृता और सैफ की शादी टूटने का काफी गहरा असर सारा और इब्राहिम पर पड़ा था। 

911

4 साल का इब्राहिम अपने पापा से सवाल पूछा करता था कि आप घर क्यों नहीं आते पापा? हालांकि उस वक्त सैफ के पास इब्राहिम के सवालों का जवाब नहीं होता था।

1011

एक इंटरव्यू में सैफ ने भी अपने बच्चों से दूर होने का दर्द जाहिर किया था। उन्होंने कहा था- मेरे वॉलेट में बेटे इब्राहिम की फोटो है। हर बार मैं उसे देखता था तो रोना आता था। मुझे हमेशा बेटी सारा की याद आती थी। उनसे मिलने की मुझे इजाजत नहीं है। उन्हें भी मेरे पास आने की इजाजत नहीं थी क्योंकि मेरी जिंदगी में कोई नई महिला थी।

1111

हालांकि, 2004 में अमृता से तलाक लेने के बाद सैफ ने 2012 में करीना कपूर से शादी की थी। अब सैफ के दोनों बच्चे उनसे काफी अटैज्ड है।
 

Recommended Stories