सैफ ने कहा- इसके बाद मेरी उस शख्स से लड़ाई हो गई। उस समय मैं अपना खून रोकने की कोशिश कर रहा था। मैंने खून को पानी से धोना शुरू कर दिया और उस शख्स से कहा कि देखो तुमने क्या कर दिया, लेकिन उसने मुझपर फिर से हमला किया। वह पागल था और मुझे जान से मार देता।