मुंबई. सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की छोटी बहन सोहा अली खान (Soha Ali Khan) पति कुणाल खेमू (Kunal Khemu) और बेटी इनाया (Inaaya Khemu) के साथ इन दिनों पटौदी पैलेस में छुट्टियां मना रही है। छुट्टियां मनाते सोहा ने अपने इंस्टाग्राम और इंस्टा स्टोरी पर कई फोटोज और वीडियोज शेयर किए है। कुछ फोटोज में सोहा बेटी इनाया के साथ पटौदी पैलेस के गार्डन में वर्कआउट करती नजर आ रही है तो कुछ फोटो में मां-बेटी के बीच बेहतरीन बॉन्डिंग देखने को मिल रही है। वहीं, एक फोटो में पापा कुणाल और बेटी इनाया एक-दूसरे के साथ स्विमिंग पूल में मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं। बता दें ये पूल पटौदी पैलेस के अंदर ही मौजूद है। वैसे, आपका बता दें कि सोहा की मां शर्मिला टैगोर भी बेटी-दामाद के साथ यहीं वक्त बिता रही है।
आपको बता दें कि गुड़गांव, हरियाणा से 26 किलोमीटर दूर पटौदी पैलेस है। ये पैलेस 84 साल पुराना है और उसका निर्माण 1935 में 8वें नवाब और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान इफ्तिखार अली हुसैन सिद्दीकी ने कराया था।
28
कुणाल ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर शेयर की है, जहां वे बेटी इनाया संग स्विमिंग पूल के किनारे बैठे नजर आ रहे हैं। साथ ही पापा के साथ बैठी इनाया भी काफी खुश दिखाई दे रही हैं।
38
ये फोटो आलिशान पटौदी पैलेस के आंगन की है, जहां सोहा अपने सुबह का वक्त पति कुणाल के साथ बिता रही हैं। यहां ढेर सारे पेड़-पौधे लगे हैं।
48
मम्मी और नानी के साथ वक्त बिताती इनाया। इनाया जहां मम्मी सोहा की गोद में बैठी बकरी को सहला रही है वहीं, दूसरी फोटो में नानी की गोद में बैठी है।
58
बात पटौदी पैलेस की करें तो इसको इब्राहिम कोठी के नाम से भी जाना जाता है। ये पैलेस अंदर से बेहद आलीशान है और इसका कोना-कोना शानदार है।
68
इसकी पैलेस की कीमत करीब 800 करोड़ बताई जाती है। इसमें 150 रूम हैं और 100 से ज्यादा नौकर काम करते थे, लेकिन अब वो बात नहीं है।
78
महल को जहां इफ्तिखार अली हुसैन सिद्दीकी ने बनवाया तो वहीं उनके बेटे और 9वें नवाब मंसूर अली उर्फ नवाब पटौदी ने विदेशी आर्किटेक्ट की मदद से इसका रिनोवेशन कराया था। यहां कई बड़े ग्राउंड, गैरेज और घोड़ों के अस्तबल हैं।
88
पटौदी पैलेस में कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग भी की जा चुकी है, जिनमें 'मंगल पांडे', 'वीर-जारा', 'रंग दे बसंती', 'लव' जैसी फिल्में शामिल हैं। मंसूर अली उर्फ नवाब पटौदी की मौत के बाद उन्हें महल परिसर में स्थित कब्रगाह में दफनाया गया था।