Published : Mar 27, 2020, 01:10 PM ISTUpdated : Mar 29, 2020, 10:08 AM IST
मुंबई. कोरोना वायरस की वजह जहां दुनियाभर में लोग दहशत में है और खुद को घर पर कैद कर लिया है, वहीं बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने घर में बंद है। उन्होंने खुद को घर के कामों में बिजा कर रखा है। घर में बैठे सभी सेलेब्स अपने घर का काम भी खुद कर रहे हैं क्योंकि इस वायरस की वजह से उनके हाउस हेल्फ की भी छुट्टी है। लेकिन सैफ अली खान का बेटा बेटा घर में कैद होकर बोर हो गया है और भागने का प्लान बना रहा है। बता दें कि इब्राहिम क्रिकेट खेलना पसंद करात है।
दरअसल, कोरोना वायरस के कारण लगभग सभी को आइसोलेशन में रहना पड़ रहा है। ऐसे में सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो पर उन्होंने कैप्शन लिखा- "क्वारंटीन इतना बोरिंग है कि भागना पड़ गया।"
28
इब्राहिम की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। लोग इसपर खूब कमेंट भी कर रहे हैं। एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- अपने छोटे भाई तैमूर को भी ले जाते, उसकी बड़ी चिंता लगी रहती है हम सबको। एक सलाह दी कि घर पर रहो। इतना ही कुछ ने इब्राहिम को शादी तक करने का ऑफर दे डाला।
38
वैसे सैफ का 19 साल का बेटा इब्राहिम लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करता है। हालांकि, वह फैमिली फंक्शन में नजर आता है। इब्राहिम को क्रिकेट खेलने का शौक है। वे अक्सर मुंबई के ग्राउंड में बेटिंग करते नजर आते हैं।
48
इब्राहिम हूबहू पापा सैफ की तरह दिखते हैं। हालांकि, खुद इब्राहिम ऐसा नहीं मानते हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि लोग ऐसा कहते हैं कि मैं पापा के ऐसा दिखता हूं, पर मुझे ऐसा नहीं लगता है।
58
हाल ही में इब्राहिम पापा सैफ के साथ अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी। इस फोटो पर उन्होंने लिखा था- 'मैं व ओल्ड मैन।'
68
इब्राहिम के इसी पोस्ट पर सैफ ने रिएक्शन दिया था। उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा था- 'ये बहुत मजाकिया था। बड़ा होना मुझे परेशान नहीं करता है। ठीक बात ये है कि मैं इब्राहिम का बूढ़ा आदमी हूं। लेकिन मैं फिट रहने और अपने सबसे अच्छे दिखने के लिए हमेशा तत्पर रहता हूं। मैं बूढ़े आदमी जैसा बिल्कुल भी नहीं लग रहा हूं।'
78
सैफ से इब्राहिम के बॉलीवु़ड डेब्यू के बारे में कहा- 'मुझे नहीं पता कि मैं उसे बॉलीवुड में लॉन्च करूंगा या नहीं। यह एक विकल्प है और फिल्में निश्चित रूप से करियर का विकल्प हैं। वह स्पोर्टी है और जॉब करने के बजाए फिल्मों में आना पसंद करता है।'
88
सैफ ने कहा था 'अब संसार पूरी तरह से बदल चुका है। मैं उससे बोलना चाहता हूं कि वह फिल्मों का चुनाव ठीक ढंग से करे।' वैसे इब्राहिम के बारे में बात करें तो वह अपनी बहन सारा अली खान अपनी मां अमृता सिंह से बहुत प्यार करते हैं और अक्सर उनके साथ नजर आते हैं।