शादी के बाद किसके दबाव में Saif Ali Khan की पत्नी अमृता ने दांव पर लगाया था करियर, सालों बाद खोला राज

मुंबई. सैफ अली खान ( Saif Ali Khan) की फिल्म बंबई का बाबू की रिलीज को  25 साल पूरे हो गए है। फिल्म 22 मार्च, 1996 को रिलीज हुई। डायरेक्टर विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) की इस फिल्म में सैफ के साथ काजोल (Kajol) और अतुल अग्निहोत्री (Atul Agnihotri) लीड रोल में थे। इस फिल्म से पहले सैफ कुछ फिल्मों में नजर आ चुके थे और बॉलीवुड में उनकी पहचान होने लगी थी। इसके पहले वे आशिक आवारा, पहचान, ये दिल्लगी और मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी फिल्मों में नजर आए। सैफ ने 1993 में फिल्म परंपरा से इंडस्ट्री में कदम रखा था और इसके पहले यानी 1991 में अमृता सिंह (Amrita Singh) से शादी कर ली थी। इसी बीच सैफ की पत्नी से जुड़ा एक किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 22, 2021 9:35 AM IST / Updated: Mar 22 2021, 03:29 PM IST
19
शादी के बाद किसके दबाव में Saif Ali Khan की पत्नी अमृता ने दांव पर लगाया था करियर, सालों बाद खोला राज

अमृता सिंह ने सैफ अली खान से जिस वक्त शादी की थी, उस दौर में उनकी गिनती इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में होती थी। वो बेताब, चमेली की शादी, मर्द जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी थीं। 

29

1991 में उनकी मुलाकात सैफ से हुई और काफी कम समय में ही दोनों ने शादी करने का फैसला ले लिया था। परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर दोनों ने शादी की थी। आखिरकार घरवालों को इनका रिश्ता कुबूल करना ही पड़ा।

39

शादी के बाद कुछ साल बाद तक तो अमृता फिल्मों में एक्टिव रही। फिर उन्होंने फिल्में न करने का फैसला लिया और परिवार के लिए करियर को दांव पर लगा दिया। क्या वह करियर को छोड़ने के फैसले से खुश थीं या ये कदम उन्होंने किसी के दवाब में आकर उठाया था, इसका खुलासा उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में दिया था।

49

3 महीने की डेट के बाद सैफ और अमृता ने 1991 में छुपकर शादी कर ली थी क्योंकि दोनों ही अपने घरवालों के रिएक्शन से डर रहे थे। इसकी वजह थी सैफ और अमृता के बीच उम्र का फासला। अमृता सैफ से करीब 13 साल बड़ी थीं। दोनों के मुताबिक उन्होंने शादी के 2 दिन पहले ही ये डिसाइड किया था कि अब उन्हें जिंदगी भर साथ रहना है।

59

अमृता सिंह की शादी के बाद दिल आशना है और सूर्यवंशी जैसी फिल्मों में काम किया लेकिन 1994 में उन्होंने प्रेग्नेंसी के बाद फिल्में करना बंद ही कर दीं। 1995 में सारा का जन्म हुआ और वो पूरी तरह से करियर को भूलकर बेटी की परवरिश में जुट गईं।

69

उन्होंने उस वक्त फिल्में करना बंद कर दिया था। वहीं एक इंटरव्यू में जब उनके फैसले के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया था- मैं अपने फैसले पर दुखी नहीं थी क्योंकि मैंने जिंदगी मे काफी कुछ हासिल कर लिया था। मैंने काफी समय से एक्टिंग की और एक वक्त आया जब मैंने कैमरे के सामने काम करना बंद कर दिया लेकिन मेरी जिंदगी में और भी चीजें थीं जो बेहतरीन थी।

79

13 साल तक साथ रहने के बाद ये कपल 2004 में अलग हो गया। कहा जाता है कि अमृता और सैफ के अलग होने की वजह स्विस मॉडल रोसा कैटलानो थी। लेकिन ये रिलेशनशिप भी लंबे समय तक नहीं टिक पाई और दोनों का ब्रेकअप हो गया।

89

बता दें कि अमृता ने बॉलीवुड के सभी दिग्गज स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर की। उन्होंने अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, विनोद खन्ना, जीतेंद्र, शत्रुघ्न सिन्हा, अनिल कपूर, राज बब्बर, संजय दत्त, मिथुन चक्रवर्ती, शाहरुख खान, सलमान खान, जैकी श्रॉफ, सनी देओल के साथ काम किया।

99

अमृता ने साहेब, मर्द, मेरा धरम, चमेली की शादी, नाम, खुदगर्ज, वारिस, हथियार, अकेला, दिल आशना है, रंग, कलयुग, 2 स्टेट्स, बदला जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया। वे आखिरी बार 2019 में फिल्म बदला में नजर आई थी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos