सलीम-जावेद @50: जब हेलन की वजह से सलमान खान के घर में आया भूचाल, डिप्रेशन में चली गई थी मां सलमा

मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री में सलीम-जावेद (Salim Javed) की जोड़ी हमेशा से फेमस रही है। दोनों ने मिलकर इंडस्ट्री को कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी। कम ही लोग जानते हैं कि दोनों की जोड़ी ने पहली बार 28 अप्रैल, 1971 को आई फिल्म अधिकार लिखी थी। दोनों की जोड़ी को इंडस्ट्री में 50 साल पूरे हो गए हैं। ये बात और है कि दोनों लंबे समय से साथ नहीं है। बता दें कि 50 साल पहले दोनों की मुलाकात भी इत्तेफाक से हुई थी। दोनों एमएम सागर की फिल्म सरहदी लुटेरा की शूटिंग के दौरान मिले थे। इस फिल्म में जहां सलीम खान (Salim Khan) सेकंड लीड रोल में थे वहीं, जावेद अख्तर (Javed Akhtar) असिस्टेंट डायरेक्टर थे। फिर इसी फिल्म के डायरेक्टर सागर ने दोनों से फिल्म अधिकार की स्क्रिप्ट लिखवाई थी। और यहीं से दोनों से जोड़ी बनी। इसके बाद दोनों ने कुछ और फिल्में लिखी लेकिन इन्हें पहचान 1973 में आई फिल्म जंजीर से मिली। वैसे, बात सलीम खान की करें तो उनके एक कदम से उनके परिवार में भूचाल मच गया था। इतना ही नहीं उनकी पत्नी सलमा खान डिप्रेशन में चली गई थी। आइए, जानते है ऐसा क्या हुआ था...

Asianet News Hindi | Published : Apr 28, 2021 11:20 AM IST
19
सलीम-जावेद @50: जब हेलन की वजह से सलमान खान के घर में आया भूचाल, डिप्रेशन में चली गई थी मां सलमा

बता दें कि शादीशुदा और 4 बच्चों के पिता सलीम खान ने 1980 में हेलन से शादी की थी। शादी के बाद खान परिवार में खूब मनमुटाव हुए। सलमान खआन सहित तीनों भाई हेलन के बिल्कुल विरुद्ध थे। खुद सलमा खान भी इस शादी के विरुद्ध थीं और दुखी थीं। 

29

इसका खुलासा एक इंटरव्यू में करते हुए सुशीला चरक ने कहा भी था कि इस शादी की वजह से वे बहुत ही डिप्रेस्ड और डिस्टर्ब हो गई थी। सलमान, अरबाज और सोहेल तो हेलन से बात तक नहीं करते थे। तीनों हेलन के विरोधी थे। 
 

39

सलीम खान ने एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में कहा था कि उनकी मां (सुशीला चरक) इसके विरुद्ध है इसलिए उन्हें देखकर उनके बच्चे भी ऐसा कर रहे हैं।

49

हालांकि, धीरे-धीरे तीनों भाईयों और खुद सलमा खान को महसूस हुआ कि हेलन उतनी बुरी नहीं हैं जितना वो समझते हैं। बल्कि वो तो बहुत ही अच्छी हैं और सभी का ख्याल रखती हैं। फिर पूरा परिवार एकजुट हो गया।

59

बर्मा की रहने वालीं हेलन के पिता का सेकेंड वर्ल्ड वॉर के समय निधन हो गया, जिसके बाद उन्हें देश छोड़ना पड़ा। कठिनाइयों का सामना करते हुए उनका परिवार पहले असम पहुंचा और फिर कोलकाता। लेकिन इस सफर में उन्होने अपने भाई को खो दिया। हेलन की मां तब नर्स का काम करती थीं और उनकी कमाई से घर का खर्च नहीं चल पाता था, ऐसे में हेलन ने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी और मां का सहारा बनने के लिए काम तलाशने लगी।

69

इस दौरान हेलन की मां की मुलाकात कुकू मोरे से हुई जो फिल्मों में बैकग्राउंड डांसर थीं। कुकू ने हेलन को फिल्मों में डांसर की नौकरी दिलवाई। 19 साल की उम्र में हेलन को फिल्म 'हावड़ा ब्रिज' में बड़ा ब्रेक मिला अभिनय के साथ-साथ उनका डांस दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना गया। उस दौर की बड़ी-बड़ी सिंगर ने उनके लिए गाने गाए। उसके बाद हेलन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

79

1957 में हेलन ने खुद से 27 साल बड़े निर्देशक पीएन अरोड़ा से शादी कर ली। लेकिन कुछ सालों बाद रिश्ते में दरार आने लगी। हेलन के 35वें जन्मदिन पर उनका 16 साल पुराना रिश्ता टूट गया।

89

पति को तलाक देने के बाद हेलन एक बार फिर मुश्किल दौर से गुजरने लगीं। साल 1962 में फिल्म काबिल खान की शूटिंग के दौरान उनकी मुलाकात सलीम खान से हुई। फिल्मों में काम नहीं मिलने से हेलन परेशान रहती थीं। उस मुश्किल दौर में सलीम खान उनका सहारा बने। सलीम खान ने हेलन को संभाला और शादीशुदा होते हुए भी उन्हें अपना जीवनसाथी बना लिया।

99

इसके बाद दोनों ने मिलकर एक बच्ची को गोद लिया, जिसका नाम अर्पिता है। दरअसल, सलीम खान को रोज सुबह घूमने जाने की आदत है। एक दिन उन्हें एक बच्ची फुटपाथ में बैठी अपनी मरी हुई मां के पास रोती नजर आई। वे उसे अपने घर ले आए और फिर हेलन के साथ मिलकर उसे गोद ले लिया। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos