11 साल बाद सलमान की एक्ट्रेस ने कैटरीना को लेकर कही चौंकाने वाली बात, बताया क्यों बर्बाद हुआ करियर

मुंबई. सलमान खान (salman khan) के साथ 2010 में बॉलीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस जरीन खान (zareen khan) का करियर कुछ खास नहीं रहा। न ही उन्हें फिल्में मिली और न ही इंडस्ट्री में सफलता मिली। 38 साल की जरीन खान ने 11 साल बाद अपने करियर को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि आखिर उनका करियर क्यों बर्बाद हुआ। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में जरीना ने खुलासा करते हुए कहा कि कैटरीना कैफ (katrina kaif) की तरह दिखने की वजह से उनके करियर को काफी नुकसान हुआ। उनका मानना है कि कोई भी फिल्ममेकर किसी के लुकअलाइक या डुप्लीकेट के साथ काम करना पसंद नहीं करता है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 31, 2021 8:23 AM IST
16
11 साल बाद सलमान की एक्ट्रेस ने कैटरीना को लेकर कही चौंकाने वाली बात, बताया क्यों बर्बाद हुआ करियर

इंटरव्यू के दौरान जरीन ने कहा-  लोग इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाने के लिए आते हैं, ना कि किसी और का लुकअलाइक बनने के लिए। मैंने बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने के लिए 11 सालों तक मेहनत की है, लेकिन आज भी लोग मुझे कैटरीना कैफ का लुकअलाइक ही समझते हैं।

26

उन्होंने इंटरव्यू में ये भी बताया कि लोग उन्हें ना सिर्फ कैटरीना का बल्कि कई बार तो पूजा भट्ट, प्रिटी जिंटा और सनी लियोनी तक का लुकअलाइक मानने लगते हैं। उनको इस बात का दुख है कि लोग आज भी उन्हें उनके नाम से नहीं देखते।

36

जरीन ने कहा कि इससे पहले भी कई एक्ट्रेस जैसे स्नेहा उल्लाल (जिन्हें एश्वर्या का हमशक्ल कहा जाता था) आदि का करियर भी इन्हीं कारणों से चौपट हो गया था।

46

आपको बता दें कि जरीन को बॉलीवुड में 11 साल हो चुके हैं और वह कई फिल्मों जैसे हाउसफुल 2, हेट स्टोरी 3, अक्सर 2 आदि में काम चुकी हैं। हालांकि, आज भी वे बॉलीवुड में खुद की अलग पहचान बनाने के लिए संघर्ष कर रही हैं।
 

56

जरीन को पिछले साल अप्रैल से ही दो म्यूजिक वीडियो, एक हिंदी हॉरर फिल्म और दो पंजाबी फिल्मों सहित कुछ रिलीज की उम्मीद थी। लेकिन कोरोना और लॉकडाउन के कारण सब रूका रह गया। 

66

वह अभी भी अपनी फिल्म हम भी अकेले, तुम भी अकेले की रिलीज का इंतजार कर रही हैं, जिसकी रिलीज को महामारी के कारण रोक दिया गया था। आज की बात करें तो उनके पास किसी भी बॉलीवुड फिल्म का ऑफर नहीं है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos