एक शख्स चाहता था सलमान करें इनके साथ घिनौनी हरकत, जब लगी भनक तो उड़ गए थे इनके होश

मुंबई. सलमान खान (salman khan) और भाग्यश्री (bhagyashree)  की फिल्म मैंने प्यार किया (maine pyar kiya) की रिलीज को 31 साल पूरे हो गए हैं। ये फिल्म 29 दिसंबर, 1989 को रिलीज हुई थी। 80 के दशक की ये ब्लॉकबस्टर फिल्म में सलमान ने बतौर हीरो अपने करियर की शुरुआत की थी। वहीं, भाग्यश्री की भी ये डेब्यू फिल्म थी। हालांकि, इस फिल्म के बाद सलमान-भाग्यश्री किसी और फिल्म में कभी नजर नहीं आए। तब से लेकर अभी तक सलमान ने एक से बढ़कर एक फिल्में दी लेकिन भाग्यश्री का करियर ज्यादा लंबा नहीं चल पाया और उन्होंने फिल्मों में काम करना छोड़ा दिया। कभी-कभार वे किसी फिल्म में नजर आ जाती है। बता दें कि डायरेक्टर सूरज बड़जात्या की फिल्म उस समय 2 करोड़ में बनी थी और बॉक्सऑफिस पर फिल्म ने 28 कोरड़ रुपए की कमाई की थी। आज आपको फिल्म से जुड़े कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट्स बताने जा रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Dec 29, 2020 12:04 PM IST / Updated: Jan 03 2021, 10:28 AM IST
18
एक शख्स चाहता था सलमान करें इनके साथ घिनौनी हरकत, जब लगी भनक तो उड़ गए थे इनके होश

कुछ महीने पहले भाग्यश्री ने एक इंटरव्यू में फिल्म को लेकर कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए थे। उन्होंने इंटरव्यू में बताया था- एक जाने-माने फोटोग्राफर ने सलमान को उन्हें पकड़कर किस करने के लिए कहा था। वो सलमान को साइड में ले गया और कहा मैं जब कैमरा सेट करूं तब तुम उन्हें पकड़कर किस कर लेना। 

28

भाग्यश्री ने बताया था- फोटोग्राफर मेरी और सलमान की कुछ हॉट फोटोज लेना चाहता था। फोटोग्राफर की बात को सुनकर मैं हैरान रह गईं और काफी घबरा गईं।

38

भाग्यश्री ने आगे बताया था- लेकिन सलमान ने इसके जवाब में जो कहा उसे सुनकर मुझे चैन आया था। उन्होंने फोटोग्राफर को ऐसा करने के लिए मना कर दिया। सलमान ने कहा था कि वे मेरी परमिशन के बिना कुछ भी ऐसा नहीं करेंगे। सलमान का यह जवाब सुनकर कफी अच्छा लगा और यह महसूस हुआ कि उनके साथ काम कर मैं सुरक्षित हूं।

48

आपको बता दें कि मैंने प्यार किया के लिए सलमान पहली पसंद नहीं थे। प्रेम के लीड रोल के लिए पहले दीपक तिजोरी और विंदू दारा सिंह के नाम पर विचार किया गया था। बाद में सलमान ने यह रोल प्ले किया। 

58

भाग्यश्री रूढ़िवादी परिवार से थीं, इसलिए उन्होंने फिल्म में किसिंग सीन करने से मना कर दिया था। भाग्यश्री के पिता ने उन्हें केवल चूड़ीदार पहनने की इजाजत दी थी। फिल्म के लिए पहली बार उन्होंने जींस और वन पीस ड्रेस पहनी थी। सलमान ने बताया था कि भाग्यश्री के मना करने के बाद सूरज ने किस सीन में दोनों के बीच कांच की दीवार लाने का आइडिया दिया था।
 

68

फिल्म की शूटिंग के दौरान ही भाग्यश्री ने अपने पेरेंट्स की मर्जी के खिलाफ जाकर हिमालय दासानी से शादी की थी। भाग्यश्री की शादी में सलमान और डायरेक्टर सूरज बड़जात्या पहुंचे थे। 

78

इस फिल्म के सुपरहिट बावजूद 1 साल तक सलमान को किसी भी फिल्म का ऑफर नहीं मिला था। फिल्म को उस साल फिल्मफेयर अवार्ड के 30 नॉमिनेशन में 7 अवार्ड मिले। यह रिकॉर्ड1995 मे जब फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे ने 10 अवार्ड जीतकर तोड़ा था।

88

फिल्म में एक पेरोडी भी जिसे काफी पसंद किया गया। इसमें कई फिल्मों के हिट गाने सुनने को मिले थे। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos