शादी के बाद से अक्षय कुमार की पत्नी ने अभी तक नहीं किया ये काम, जब उठे सवाल तो दिया झन्नाटेदार जवाब

Published : Dec 29, 2020, 03:58 PM ISTUpdated : Jan 03, 2021, 10:30 AM IST

मुंबई. अक्षय कुमार (akshay kumar) की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना (twinkle khanna) 47 साल की हो गई है। ट्विंकल का जन्म 29 दिसंबर, 1973 को मुंबई में हुआ था। यूं तो ट्विंकल ने कई हिट फिल्मों में काम किया लेकिन वे इंडस्ट्री में सफलता हासिल करने में कामयाब नहीं हो पाई। बॉलीवुड के तीनों खानों यानी सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान (aamir khan) के साथ स्क्रीन शेयर करने के बाद भी ट्विंकल का एक्टिंग करियर चमक नहीं पाया। फिल्में छोड़ने के बाद भी ट्विंकल काफी एक्टिव रहती है। अब वे फिल्में प्रोड्यूसर करने का काम कर रही है। इसके साथ ही किताबें भी लिख रही है। बता दें कि ट्विंकल ने 2001 में अक्षय कुमार से शादी की थी। हालांकि, शादी के बाद भी ट्विंकल ने अपना सरनेम नहीं बदला। जब उनसे यह सवाल किया गया था कि शादी के बाद उन्होंने सरनेम क्यों नहीं बदला? तो उन्होंने झन्नाटेदार जवाब देकर सभी की बोलती बंद कर दी।

PREV
18
शादी के बाद से अक्षय कुमार की पत्नी ने अभी तक नहीं किया ये काम, जब उठे सवाल तो दिया झन्नाटेदार जवाब

अपने बिंदास अंदाज के लिए फेसम ट्विंकल ने सरनेम न बदलने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा था- मेरे ऊपर किसी ब्रैंड का ठप्पा नहीं लगा है, बल्कि मेरी शादी हुई है। मैं कोई छोटी कंपनी नहीं हूं, जिसे गोदरेज जैसी बड़ी कंपनी ने खरीद लिया हो और अब मुझे भी अपना ब्रैंड नेम बदलना पड़े।

28

शायद आपको जानकर यह हैरानी होगी कि ट्विंकल ने शादी से पहले अक्षय कुमार की फैमिली की हेल्थ हिस्ट्री तक कलेक्ट की थी। ऐसा करने का उनका मकसद यह था कि शादी के जब उनके बच्चे होंगे तो उन्हें कौन सी चीज जीन्स में मिल सकती है।

38

आपको बता दें कि ट्विंकल के पापा यानी सुपरस्टार राजेश खन्ना का जन्मदिन भी बेटी के बर्थडे के साथ ही होता है। बाप-बेटी दोनों का बर्थडे 29 दिसंबर को ही आता है।

48

ट्विंकल का बॉलीवुड में करियर कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने सिर्फ 14 फिल्मों में काम किया हैलेकिन ट्विंकल की फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग पहचान  है। वे मिसेज फनी बोंस नाम से एक बेस्ट सेलर बुक लिखी चुकी हैं। इसके लिए उन्हें 2016 में क्रॉस वर्ड बुक अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। 

58

राइटर, एक्ट्रेस होने के साथ ही ट्विंकल एक इंटीरियर डिजाइनर भी हैं। उन्होंने बॉलीवुड की कई सेलिब्रिटी के घर को सजाया है। 

68

पत्नी के बर्थडे पर अक्षय ने खास अंदाज में ट्विंकल को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की जिसमें कपल साइकिल के साथ नजर आ रहा है। अक्षय ने फोटो शेयर कर लिखा- जिंदगी के फैसलों पर सवालिया निशान लगाने वाला एक और साल लेकिन खुशी है कि मुझे तुम्हारे साथ मिला। हैप्पी बर्थडे टीना।

78

ट्विंकल ने बॉबी देओल के साथ फिल्म बरसात (1995) से डेब्यू किया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था। ट्विंकल को इस फिल्म के लिए फिल्मफेयर का बेस्ट डेब्यू अवार्ड भी मिला था। 

88

इसके बाद वे फिल्म जान (1996) में अजय देवगन और लारेंस डिसूजा की दिल तेरा दीवाना (1996) में सैफ के साथ नजर आई थी लेकिन दोनों फिल्में फ्लॉप रहीं। उन्होंने जब प्यार किसी से होता है, मेला, बादशाह, इंटरनेशनल खिलाड़ी, लव के लिए कुछ भी करेगा, जुल्मी, ये है मुंबई मेरी जान, जोरू का गुलाम, इतिहास जैसी फिल्मों में काम किया। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories