सरोज खान ने करियर की शुरूआत बतौर बैकग्राउंड डांसर की थी। इसके बाद अपनी मेहनत से उन्होंने इंडस्ट्री में एक जानी-मानी कोरियोग्राफर के रूप में पहचान बनाई। इसी दौरान, सलमान और आमिर खान की फिल्म 'अंदाज अपना अपना' के लिए भी सरोज खान ने कोरियोग्राफी की थी। हालांकि इस फिल्म के दौरान सरोज खान के साथ कुछ ऐसा हुआ था, जिसकी किसी को उम्मीद भी नहीं थी।