संजय दत्त और माधुरी दीक्षित का बहुचर्चित सॉन्ग 'तम्मा-तम्मा' 1990 में आई फिल्म 'थानेदार' का था और इसने आते ही धूम मचा दी थी। इस सॉन्ग पर संजय दत्त को नचाने वाली भी सरोज खान ही थीं।
गौरतलब है कि सरोज खान माधुरी दीक्षित की डांस गुरू थीं। उन्होंने 'तेजाब' फिल्म का गाना 'एक दो तीन' को कोरियोग्राफ किया था। इस सॉन्ग ने माधुरी की किस्मत ही बदल दी थी। इसके साथ ही इंडस्ट्री में सरोज ने सुष्मिता सेन, ऐश्वर्या राय, श्रीदेवी और करीना कपूर जैसी एक्ट्रसेस को भी डांस सिखा चुकी हैं।