गौतम ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की फोटो भी शेयर की है। उन्होंने फोटो शेयर कर अपने फैंस से शुभकामनाएं भी मांगी हैं। उन्होंने कैप्शन लिखा- शादी की मुबारकबाद नहीं बोलोगे? एक ने कमेंट करते हुए लिखा- मेरी तो सांसे ही थम गईं है। एक अन्य ने लिखा- ये तेरी आंखे झुकी झुकी , चेहरा खिला खिला।