आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब सोमी अली ने सलमान खान पर इस तरह के आरोप लगाएं है। इसी साल मार्च में उन्होंने एक फोटो के साथ पोस्ट शेयर की थी। शेयर की फोटो में किसी का चेहरा नहीं दिख रहा था, लेकिन यह फोटो सलमान की फिल्म मैंने प्यार किया के एक गाने की स्क्रीन शॉर्ट थी। इस पर उन्होंने लिखा था- "बॉलीवुड के हार्वी वाइंस्टाइन, तुम्हारा पर्दाफाश होगा। जिनको तुमने एब्यूज किया है, वो एक दिन जरूर सामने आएंगी और सच्चाई बताएंगी, जैसे ऐश्वर्या राय बच्चन ने किया"।