सिर्फ 500 रुपए लेकर हीरोइन बनने आई थी दिशा पाटनी, अब रहती है 5 करोड़ के घर में, पास हैं लग्जरी Cars

मुंबई. सलमान खान (Salman Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई (Radhe Your Most Wanted Bhai) हाल ही में रिलीज हुई है। ओटीटी और महज कुछ सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म को मिलाजुला रिस्पॉन्स मिला। सोशल मीडिया पर कुछ फैन्स फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे है तो कुछ मजाक उड़ा रहे हैं। सलमान ने इस फिल्म में खुद से करीब 27 साल छोटी एक्ट्रेस दिशा पाटनी के साथ रोमांस किया है। धांसू एक्शन से भरी फिल्म में दिशा महज शोपीस की तरह ही है। वैसे, बात दिशा की करें तो उनका बॉलीवुड सफर ज्यादा लंबा नहीं है लेकिन अपने छोटे करियर में दिशा ने इंडस्ट्री में अपनी अच्छी खासी पहचान बना ली। वैसे, कम ही लोग जानते है कि दिशा महज 500 रुपए लेकर मुंबई हीरोइन बनने आई थी। हालांकि, आज उनके पास करोड़ों की प्रॉपर्टी है।

Asianet News Hindi | Published : May 15, 2021 10:35 AM IST
19
सिर्फ 500 रुपए लेकर हीरोइन बनने आई थी दिशा पाटनी, अब रहती है 5 करोड़ के घर में, पास हैं लग्जरी Cars

फिल्म एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी से डेब्यू करने वाली दिशा का जन्म 1993 में हुआ था। वो मूल रूप से उत्तराखंड के टनकपुर की रहने वाली हैं। दिशा के पिता पुलिस विभाग में सीओ की पोस्ट पर हैं, वहीं उनकी बड़ी बहन भी आर्मी में अफसर हैं। 
 

29

दिशा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने कभी भी अपने परिवार से मदद नहीं मांगी। इतना ही नहीं वो मुंबई केवल अपने साथ 500 रुपए लेकर आई थीं। उन्होंने खुद को स्थापित करने और पहचान बनाने काफी संघर्ष किया।

39

दिशा ने एक इंटरव्यू में बताया कि एक्टिंग का सपना पूरा करने उन्होंने पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी। कॉलेज की लड़की के लिए नई सिटी में गुजारा करना आसान नहीं था। उन्होंने बताया थआ- मैं अकेले रहती थी, काम करती थी। मैंने कभी अपनी फैमिली से पैसे नहीं मांगे। 

49

उन्होंने इंटरव्यू में बताया था- एक वक्त ऐसा भी जब मेरे पास पैसे नहीं थे। मैं हर रोज ऑडिशन देने जाती थी। ये ऑडिशन ज्यादातर टीवी कमर्शियल्स के लिए होते थे। मुझ पर दबाव रहता था कि अगर मुझे काम नहीं मिला तो मैं घर का किराया नहीं दे पाऊंगी।

59

2017 में दिशा ने मुंबई के बांद्रा में अपना घर खरीदा था। बता दें कि खुद के बलबूते पर खरीदे गए इस घर का नाम उन्होंने लिटिल हट रखा है। इस घर की कीमत लगभग 5 करोड़ रुपए है। 

69

बता दें कि दिशा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2015 में आई तेलुगु फिल्म लोफर से की थी। फिल्मों के अलावा, विज्ञापनों में भी नजर आ चुकीं दिशा के डेरी मिल्क वाले ऐड को लोगों ने खासा पसंद किया था।

79

एक इंटरव्यू में दिशा के पिता जगदीश पाटनी ने बताया था- 2012 में दिशा लखनऊ के एमिटी कॉलेज से बायोटेक की पढ़ाई कर रही थी। तभी उन्हें मध्यप्रदेश में होने वाले मिस पैंटालून प्रतियोगिता के बारे में पता चला। उस समय मेरे और दिशा की बड़ी बहन खुशबू दोनों के पास ही वक्त नहीं था। फिर भी दिशा ने सब कुछ खुद ही मैनेज करके कॉम्पीटिशन में भाग लिया और विनर भी बनीं। यहीं से मॉडलिंग और एक्टिंग की तरफ दिशा ने रुख किया। 

89

दिशा को गाड़ियों का भी शौक है। उनके पास लग्जरी कारों का कलेक्शन है। BMW 5 सीरीज गाड़ी में उन्हें अक्सर देखा जाता है। इस गाड़ी की कीमत 52 लाख रुपए के करीब है। 

99

इसके अलावा दिशा के पास जैगुआर एफ-पेस मॉडल की कार है जिसकी कीमत 60 लाख के आसपास है। वहीं, मर्सिडीज E220 जिसकी कीमत 56 लाख रुपए है। दिशा के पास ऑडी A6 कार भी है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos