14 हजार किमी. दूर गुमनाम जिंदगी जी रही सलमान की पहली GF, 15 की उम्र में दे बैठी थी दिल पर इसलिए टूटा रिश्ता

मुंबई। सलमान खान (Salman Khan) 55 साल के हो गए हैं। 27 दिसंबर, 1965 को इंदौर, मध्यप्रदेश में जन्मे सलमान खान जितना फिल्मों की वजह से चर्चा में रहते हैं, उससे कहीं ज्यादा वो अपनी पर्सनल लाइफ के चलते सुर्खियों में रहे हैं। फिर चाहे बात उनकी जिंदगी में आई गर्लफ्रेंड्स की हो या उनके द्वारा दिए गए बयानों की, सलमान अक्सर मीडिया की सुर्खियों में रहते हैं। बात अगर सलमान की जिंदगी में आई लड़कियों की करें तो उनकी फर्स्ट गर्लफ्रेंड पाकिस्तानी एक्ट्रेस सोमी अली (Somy Ali) हैं। ये बात हम नहीं कह रहे, बल्कि खुद सोमी अली ने 9 साल पहले एक इंटरव्यू में कही थी। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 26, 2020 3:09 PM IST / Updated: Dec 27 2020, 12:56 PM IST

110
14 हजार किमी. दूर गुमनाम जिंदगी जी रही सलमान की पहली GF, 15 की उम्र में दे बैठी थी दिल पर इसलिए टूटा रिश्ता

2011 में दिए एक इंटरव्यू में सोमी अली ने सलमान खान से अपने अफेयर और ब्रेकअप को लेकर खुलकर बात की थी। सोमी ने इंटरव्यू में कहा था कि सलमान खान उनके पहले ब्वॉयफ्रेंड थे। लेकिन ऐश्वर्या राय बीच में आईं और उनका रिश्ता टूट गया।

210

सोमी अली ने इंटरव्यू में बताया था- सलमान खान पर मेरा क्रश उस वक्त हो गया था, जब मैं टीनेजर थी। यही क्रश मुझे फ्लोरिडा (अमेरिका) से इंडिया ले आया। मैंने फिल्मों को सिर्फ इसलिए ज्वाइन किया था, ताकि मैं सलमान से शादी कर सकूं।

310

सोमी ने कहा था कि वो और सलमान एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे। लेकिन हमारा प्यार परवान नहीं चढ़ पाया क्योंकि ऐश्वर्या राय उस दौरान हमारे बीच आ गई थीं। उन दिनों सलमान संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में ऐश्वर्या के साथ काम कर रहे थे। शूटिंग के दौरान ही उन दोनों में प्यार की चिंगारी पनपी, जिसकी आग ने मेरे और सलमान के रिश्ते को जला दिया।

410

सोमी के मुताबिक, बॉलीवुड फिल्मों में करियर बनाने नहीं बल्कि सलमान पर क्रश उन्हें इंडिया खींच लाया था। 1991 से 1997 के बीच सोमी ने अंत, किशन अवतार, तीसरा कौन, आंदोलन और अग्निचक्र जैसी करीब 10 फिल्मों और कुछ विज्ञापनों में काम किया है।

510

सोमी जब 15 साल की थीं, तब उन्होंने सलमान की फिल्म 'मैंने प्यार किया' देखी और उन्हें दिल दे बैठीं। सलमान से शादी की चाहत लिए वे मुंबई आईं और काम की तलाश करने लगीं। इसी दौरान एक स्टूडियो में उनकी मुलाकात सलमान से हुई। 

610

इसके बाद करीब 8 साल तक सोमी सलमान खान के साथ रिलेशनशिप में रहीं। दोनों ने फिल्म 'बुलंद' (1992) में साथ काम किया है, जो आज तक रिलीज नहीं हो सकी। हालांकि फिल्म 80 प्रतिशत शूट हो चुकी थी।

710

सोमी के मुताबिक, अगर कोई मुझसे उन चार दोस्तों को उंगलियों पर गिनने को कहे, जिनपर आंख बंद करके भरोसा किया जा सके तो मैं कहूंगी कि सलमान खान उनमें से एक हैं। उनके पास सोने का दिल है और मुझे यह भरोसा है कि जब भी, जहां भी मुझे कोई जरूरत होगी तो मैं उन्हें ही सबसे पहले याद करूंगी।

810

वैसे, सोमी अली भले ही सलमान को पसंद करती थीं, लेकिन सोमी के पिता सलमान को पसंद नहीं करते थे। वे सोमी के सलमान से मिलने के सख्त खिलाफ थे। बावजूद इसके एक बार सोमी से मिलने के लिए सलमान उनके घर में लगे पाइप पर चढ़ गए थे। हालांकि, बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया और 1999 में सोमी मुंबई से अमेरिका शिफ्ट हो गईं।

910

सलमान से ब्रेकअप होने के बाद भी सोमी ने कहा था कि उनके मन में किसी को लेकर बैर नहीं हैं, क्योंकि वो अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुकी हैं। बता दें कि सोमनी इन दिनों अमेरिका के फ्लोरिडा में रहती हैं और ‘नो मोर टियर्स’ नाम से अपना एनजीओ चला रही हैं। 

1010

सोमी का ये एनजीओ डोमेस्टिक वॉयलेंस और ह्यूमन ट्रैफिकिंग से पीड़ित लोगों की मदद करता है। सलमान भी अपने एनजीओ ‘ह्यूमन बीइंग’ के लिए सोमी के अनुभव का पूरा उपयोग करते हैं। यहां तक कि सलमान के एनजीओ 'बीइंग ह्यूमन' के नाम में भी सोमी अली का बड़ा हाथ है। दरअसल, सलमान खान ने एक बार सोमी की टीशर्ट पर बीइंग ह्यूमन लिखा देखा था। इसे पढ़ने के बाद से ही उन्होंने इस नाम से अपना एनजीओ चलाने का प्लान बनाया था। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos