जानें कौन है वो जिसने आमिर खान को पत्नी रीना दत्ता से तलाक के बाद डिप्रेशन से निकलने में की थी मदद

मुंबई. आमिर खान (Aamir Khan) ने एक बार फिर अपनी शादी तोड़ दी है। बता दें कि वे पत्नी किरण राव (Kiran Rao) से अलग हो गए हैं। दोनों ही आपसी सहमति से तलाक ले रहे हैं। दोनों ने 28 दिसंबर, 2005 को शादी की थी। तलाक पर आमिर और किरण ने ऑफिशियल स्टेटमेंट भी जारी कर दिया है।  इससे पहले उन्होंने 2005 में पहली वाइफ रीना दत्ता को तलाक दिया था। इसके बाद वो डिप्रेशन में चले गए थे। आमिर खान ने बताया था कि इस दौर से उबरने में एक शख्स ने उनकी सबसे ज्यादा मदद की थी। आपको बता दें कि यह शख्स और कोई नहीं बल्कि सलमान खान (Salman Khan) है। जबकि आपको बता दें कि आमिर, सलमान को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते थे। लेकिन इस हादसे के बाद दोनों जिगरी दोस्त बन गए और आज भी दोनों के बीच गहरी दोस्ती है। नीचे पढ़े आखिर कैसे की थी सलमान ने आमिर को डिप्रेशन से बाहर निकलने में मदद...

Asianet News Hindi | Published : Jul 5, 2021 6:48 AM IST
110
जानें कौन है वो जिसने आमिर खान को पत्नी रीना दत्ता से तलाक के बाद डिप्रेशन से निकलने में की थी मदद

शायद कम ही लोग जानते हैं कि आमिर और सलमान ने महज एक ही फिल्म अंदाज अपना अपना में साथ काम किया है। और इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच मनमुटाव हो गया था। एक वक्त था जब आमिर को सलमान फूटी आंख नहीं सुहाते थे।

210

आमिर और सलमान ने करीब-करीब साथ ही सफलता की सीढ़ियां चढ़ी। और आज दोनों की ही गिनती सुपरस्टार में होती है। आज भले ही दोनों एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हों, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब सलमान के बिहेवियर की वजह से आमिर उनको पसंद नहीं करते थे।

310

सलमान को लेकर आमिर ने कुछ साल पहले करन जौहर के चैट शो कॉफी विद करन में कुछ खुलासे किए थे। आमिर ने बताया था कि सलमान का पहला इम्प्रेशन उनपर अच्छा नहीं पड़ा था। आमिर ने कहा था- फिल्म अंदाज अपना अपना में सलमान के साथ काम करने का उनका अनुभव अच्छा नहीं रहा था। वो मुझे उस वक्त बिल्कुल अजीब और अनप्रोफेशनल लगे थे। उसके साथ काम करने के बाद मुझे लगा था कि इससे दूर रहना ही बेहतर होगा।

410

हालांकि बाद में दोनों दोस्त बन गए। ऐसा उस वक्त हुआ जब 2002 में आमिर अपनी पत्नी रीना दत्ता से अलग हो रहे थे। उन दिनों आमिर खूब शराब पीते थे। ऐसे में एक शाम सलमान उनके घर आए।

510

आमिर ने बताया था- सलमान मेरी लाइफ में तब आया जब मैं बिल्कुल अकेला और उदास महसूस कर रहा था। मेरा रीना से तलाक हो रहा था। एक दिन हमारी अचानक ही मुलाकात हो गई। फिर हमने साथ में बैठकर शराब पी, यहीं से हमारी दोस्ती हो गई। ये दोस्ती आज भी बरकरार है।

610

बता दें कि आमिर जब 'कयामत से कयामत तक' की शूटिंग कर रहे थे, तभी उन्होंने रीना से शादी कर ली थी। लेकिन इसके करीब एक साल पहले दोनों का अफेयर शुरू हो गया था। हालांकि, तब आमिर 20 साल के थे और रीना 18 की। इसलिए आमिर के बालिग होने तक उन्हें शादी का इंतजार करना पड़ा।

710

जैसे ही आमिर 21 साल के हुए, वे रीना को लेकर कोर्ट पहुंचे और रजिस्टर्ड मैरिज कर दोनों चुपचाप अपने-अपने घर चले गए। कई दिनों तक शादी की बात फैमिलीवालों से छुपाए रखी थी। लेकिन एक दिन रीना की बहन को शक हो गया और उन्होंने उन्हें पिता को यह बात बताने की धमकी दे डाली। तब रीना आमिर के घर गईं और कपल ने अपने पेरेंट्स को शादी के बारे में बता दिया।

810

हालांकि, आमिर-रीना की शादी करीब 16 साल तक चली थी। 2002 में उनका तलाक हो गया था। हालांकि, इसका कोई ठोस कारण सामने नहीं आया। कपल के दो बच्चे (बेटा जुनैद और बेटी इरा) हैं, जो अब रीना के साथ रहते हैं। रीना को तलाक देने के बाद आमिर ने किरण राव से शादी की थी।

910

किरण राव ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत आमिर खान की फिल्म लगान में बतौर सहायक निर्देशक किया। लगान के दौरान ही किरण की पहली मुलाकात आमिर से हुई थी। इसके बाद से ही दोनों की नजदीकियां बढ़ी थी। जब उनकी मुलाकात किरण से हुई तब रीना के साथ उनकी शादीशुदा जिंदगी कुछ ठीक नहीं चल रही थी।

1010

रीना से तलाक लेने के बाद आमिर- किरण ने एक-दूसरे को डेट करने का फैसला किया। लंबे समय की दोस्ती के बाद मुझे ऐसा लगने लगा कि उसके बिना मेरी कोई जिंदगी नहीं है। फिर अपने रिश्ते को एक नया नाम दिया और 2005 में शादी कर ली। दोनों का एक बेटा है आजाद।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos