मुंबई. आमिर खान (Aamir Khan) ने एक बार फिर अपनी शादी तोड़ दी है। बता दें कि वे पत्नी किरण राव (Kiran Rao) से अलग हो गए हैं। दोनों ही आपसी सहमति से तलाक ले रहे हैं। दोनों ने 28 दिसंबर, 2005 को शादी की थी। तलाक पर आमिर और किरण ने ऑफिशियल स्टेटमेंट भी जारी कर दिया है। इससे पहले उन्होंने 2005 में पहली वाइफ रीना दत्ता को तलाक दिया था। इसके बाद वो डिप्रेशन में चले गए थे। आमिर खान ने बताया था कि इस दौर से उबरने में एक शख्स ने उनकी सबसे ज्यादा मदद की थी। आपको बता दें कि यह शख्स और कोई नहीं बल्कि सलमान खान (Salman Khan) है। जबकि आपको बता दें कि आमिर, सलमान को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते थे। लेकिन इस हादसे के बाद दोनों जिगरी दोस्त बन गए और आज भी दोनों के बीच गहरी दोस्ती है। नीचे पढ़े आखिर कैसे की थी सलमान ने आमिर को डिप्रेशन से बाहर निकलने में मदद...