मुंबई. सलमान खान (salman khan) की बहन और सलीम खान (salim khan) की बेटी अर्पिता खान शर्मा (arpita khan sharma) की आज छठीं वेडिंग एनिवर्सरी है। अर्पिता ने 6 साल पहले आज ही के दिन यानी 18 नवंबर को आयुष शर्मा (aayush sharma) के साथ सात फेरे लिए थे। अर्पिता और आयुष दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर कई सारी फोटोज शेयर कर एक-दूसरे को शादी की सालगिरह की बधाई दी। आपको बता दें कि अर्पिता, सलीम खान (salim khan) की गोद ली बेटी है। दरअसल, अर्पिता को सलीम खान ने 1981 में गोद लिया था। हुआ कुछ यूं था कि सलीम को पत्नी के साथ रोज सुबह घूमने जाने की आदत थी। एक दिन वह जब सैर से वापस आ रहे थे तब उन्होंने देखा कि एक औरत सड़क किनारे मरी पड़ी है और उसके पास एक छोटी सी बच्ची बैठकर रो रही है। उस बच्ची को देखकर सलीम का दिल पसीज गया और वह उसे अपने साथ अपने घर ले आए। बाद उन्होंने और वाइफ हेलन ने मिलकर उसे गोद ले किया। ये बच्ची और कोई नहीं बल्कि अर्पिता ही है।