इस सवाल का जवाब देकर मिल रहा शाहरुख खान के बंगले में ठहरने का मौका, ऐसे कर सकते हैं सपना पूरा

Published : Nov 18, 2020, 04:04 PM ISTUpdated : Nov 20, 2020, 08:01 AM IST

मुंबई. बॉलीवुड के किंग खान यानी की शाहरुख खान चहेते स्टार्स में से एक हैं। फैंस उनके साथ सेल्फी लेने के लिए उनका घंटो इंतजार करते हैं। इतना ही नहीं मुंबई से दिल्ली तक में स्थित उनके बंगले के बाहर खड़े फैंस खूब सेल्फी लेते हैं। लोगों को मन करता है कि वो एक बार शाहरुख खान के बंगले को अंदर से देखें। फैंस कई बार सोशल मीडिया पर इच्छा भी जाहिर कर चुके हैं। ऐसे में उनके घर में ठहरने का सुनहरा मौका मिल रहा है। पत्नी गौरी खान ने दिया ऑफर...

PREV
17
इस सवाल का जवाब देकर मिल रहा शाहरुख खान के बंगले में ठहरने का मौका, ऐसे कर सकते हैं सपना पूरा

अपने चहेते स्टार शाहरुख खान के बंगले में फैंस का सपना अब पूरा हो सकता है। ये मौका कोई और नहीं बल्कि पत्नी गौरी खान खुद दे रही हैं। वो ये सुनहरा मौका वैलेंटाइंस डे 2021 पर दे रही हैं, जिसमें कोई भी 2 रातें शाहरुख के दिल्ली वाले बंगले में बिता सकता है।

27

गल्फ न्यूज की रिपोर्ट की मानें तो शाहरुख-गौरी ने घर दिलाने वाली संस्था एयरबीएनबी के साथ हाथ मिलाते हुए एक कॉन्टेस्ट का आयोजन किया है। फैन्स को 30 नवंबर तक केवल यह बताना है कि उनके लिए 'ओपन आर्म वेलकम (दिल खोलकर स्वागत किया जाना)' के क्या मायने हैं। 

37

कहा जा रहा है कि सबसे ज्यादा क्रिएटिव जवाब देने वाले को साउथ दिल्ली के इस आलीशान घर में 13 और 14 फरवरी को रुकने का मौका मिलेगा। 

47

बता दें, शाहरुख ने अपने इंस्टाग्राम पर दिल्ली वाले बंगले की कुछ इनसाइड फोटोज भी शेयर किए हैं, जो कि अंदर से बेहद शानदार दिखाई दे रहा है। 

57

गौरी के पिता ने शाहरुख को घर से निकाल दिया था और जाते-जाते एक्टर ने कुछ ऐसा कहा था कि एक्ट्रेस की मां शाहरुख पर फिदा हो गई थीं। 

67

दिल्ली के इस घर का इंटीरियर गौरी खान ने खुद किया है। उन्होंने बताया कि यह घर शाहरुख और उनके अभी तक के सफर, प्यार और परिवार के आगे बढ़ने की पिछले 30 सालों की पूरी कहानी कहता है। 

77

इस घर में गौरी और शाहरुख ने अपने कुछ यादगार पल संजोए हैं और उन्हें एक दीवार पर शेयर किया है। अगर आप भी शाहरुख के फैन हैं तो इस मौके को मिस न करें।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories