अपने चहेते स्टार शाहरुख खान के बंगले में फैंस का सपना अब पूरा हो सकता है। ये मौका कोई और नहीं बल्कि पत्नी गौरी खान खुद दे रही हैं। वो ये सुनहरा मौका वैलेंटाइंस डे 2021 पर दे रही हैं, जिसमें कोई भी 2 रातें शाहरुख के दिल्ली वाले बंगले में बिता सकता है।