सलमान खान ने लॉकडाउन में शुरू किया फूड ट्रक, जरुरतमंदों की ऐसे कर रहे मदद

मुंबई. कोरोना वायरस के संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए सरकार ने देशभर में लॉकडाउन लागू किया है। अब 3.0 देशभर में लॉकडाउन 17 मई तक हो गया है। ऐसे में इसका सीधा असर गरीबों और दिहाड़ी मजदूरों पर पड़ा है। इनकी मदद के लिए सरकार के साथ-साथ सेलेब्स भी मदद के लिए तमाम कोशिशें कर रहे हैं। अब सलमान ने Being Haangryy नाम से फूड ट्रक की शुरुआत की है। 

Asianet News Hindi | Published : May 7, 2020 4:15 AM IST
18
सलमान खान ने लॉकडाउन में शुरू किया फूड ट्रक, जरुरतमंदों की ऐसे कर रहे मदद

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिस पर लिखा हुआ है, Being Haangryy.इससे जुड़े कर्मचारी लाइन में लगे आम लोगों को एक-एक कर राशन के जरूरी सामान बांट रहे हैं। 

28

वीडियो की शुरुआत में यह ट्रक मुंबई के खार रोड स्थित स्‍टेशन के बाहर खड़ा दिख रहा है।

38

बता दें, जब से कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन हुआ है, सलमान जरूरतमंदो के लिए लाइफलाइन बने हुए हैं। हाल ही में उन्‍होंने भूखे लोगों के लिए बैलगाड़ी और ट्रैक्टर में राशन भरकर भेजा था। 

48

सलमान ने इसका वीडियो भी शेयर किया था जो कि काफी वायरल हुआ। इसके अलावा सलमान खान ने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े डेली वेज वर्कर्स के खातों में पैसे भी ट्रांसफर किए थे। 
 

58

उन्‍होंने अप्रैल महीने में 16 हजार मजदूरों के बैंक अकाउंट में कुल 4 करोड़ 80 लाख रुपये ट्रांसफर किए। उन्‍होंने बौने कलाकारों के खातों में भी पैसे भिजवाए थे।
 

68

फिलहाल, सलमान खान अपने पनवेल स्थित फार्महाउस में हैं। वहां वो लॉकडाउन से पहले घूमने गए थे, लेकिन अचानक लॉकडाउन की वजह से वो वहीं फंस गए हैं। 

78

अब इन दिनों सलमान वहीं अपनी फैमिली और दोस्‍तों के साथ टाइम स्‍पेंड कर रहे हैं। वह अपनी बॉडी फिटनेस पर भी काफी ध्‍यान दे रहे हैं।

88

लोगों को राशन देते कर्मचारी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos