हेलन ने की थी 27 साल बड़े डायरेक्टर से शादी :
हेलन ने पहली शादी खुद से 27 साल बड़े डायरेक्टर प्रेमनारायण अरोड़ा से की। इनकी शादी 1957 में हुई और 17 साल बाद दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद उनकी जिंदगी ने एक नया मोड़ लिया और हेलन की मुलाकात स्क्रिप्ट राइटर सलीम खान से हुई। हालांकि हेलन और सलीम की लव-स्टोरी भी उतनी आसान नहीं थी, जितनी अब लगती है।