सलमान खान इस छोटे से फ्लैट में परिवार संग करते हैं गुजारा, बताया क्यों नहीं छोड़ना चाहते घर को

Published : Mar 18, 2020, 10:23 AM ISTUpdated : Mar 18, 2020, 10:24 AM IST

मुंबई. 'भाईजान', 'दंबग खान' जैसे नामों से जाने जाने वाली सलमान खान की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। फैंस उनकी फिल्मों को काफी पसंद भी करते हैं। उनकी मूवी बॉक्स ऑफिस पर भी करोड़ों का कारोबार करती है। सलमान खान के पास आज इतने पैसे हैं कि वो मुंबई में कई घर खरीद सकते हैं, लेकिन बांद्रा के छोटे गैलेक्सी अपार्टमेंट में अपने परिवार के साथ रहते हैं। अपने इस फ्लैट को लेकर एक्टर ने हाल ही में बताया कि वो इसे क्यों नहीं छोड़ना चाहते हैं।

PREV
16
सलमान खान इस छोटे से फ्लैट में परिवार संग करते हैं गुजारा, बताया क्यों नहीं छोड़ना चाहते घर को
सलमान खान ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में गैलेक्सी अपार्टमेंट को लेकर कहा कि गैलेक्सी अपार्टमेंट उनके दिल के बेहद करीब है। वो किसी बड़े और लग्जरी बंगले के बजाए इसी गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहना ज्यादा पसंद करते हैं।
26
सलमान ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा कि इस अपार्टमेंट में वो अपने पैरेंट्स के साथ रहते हैं, उन्होंने अपना बचपन यहां बिताया है और कई उलटी-सीधी चीजें कहां पर की है। इसलिए उन्हें इसको छोड़ने का ख्याल कभी नहीं आया।
36
एक्टर कहते हैं कि उनकी पूरी बिल्डिंग एक बड़े परिवार की तरह रहती है। सलमान जब छोटे थे तब वो सब एक साथ बिल्डिंग के नीचे खेलते थे। इस दौरान उनके परिवार के पास कोई दूसरा घर नहीं था।
46
सलमान कहते हैं कि उनकी बिल्डिंग के लोग बहुत अच्छे हैं वो एक परिवार की तरह रहते हैं। सलमान कभी भी किसी के भी घर जा सकते हैं और वहां पर खाना खा सकते हैं। गैलेक्सी अपार्टमेंट से जुड़ी उनकी अनगिनत यादें हैं।
56
इससे पहले सलमान के पिता सलीम खान भी गैलेक्सी अपार्टमेंट को लेकर कई बार अपना प्यार जाहिर कर चुके हैं। बहरहाल, सलमान खान इन दिनों फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म का डायरेक्शन प्रभुदेवा कर रहे हैं।
66
इसमें सलमान दिशा पाटनी के साथ रोमांस करते दिखाई देंगे। दिशा पाटनी इससे पहले सलमान के साथ फिल्म 'भारत' में नजर आ चुकी हैं। हालांकि, अब कोरोना वायरस के चलते इस समय 'राधे' की शूटिंग कुछ समय के लिए रोक दी गई है।

Recommended Stories