हर हाल में ऐश्वर्या से शादी करना चाहते थे सलमान, लेकिन तब इस वजह से ऐश्वर्या नहीं बसाना चाहती थीं घर

मुंबई। सलमान खान (Salman Khan) 55 साल के हो चुके हैं। 27 दिसंबर, 1965 को मध्यप्रदेश के इंदौर में जन्मे सलमान खान ने 32 साल पहले 1988 में रिलीज हुई फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' से करियर की शुरुआत की थी। हालांकि बतौर लीड एक्टर उनकी पहली फिल्म 'मैंने प्यार किया' है, जिसमें उनकी हीरोइन भाग्यश्री थीं। वैसे, सलमान अपनी फिल्मों के साथ ही निजी जिंदगी को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहे। ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के साथ उनका अफेयर और ब्रेकअप तो सबसे ज्यादा चर्चा में रहा। किसी और से अफेयर को लेकर ऐश पर शक करते थे सलमान...

Asianet News Hindi | Published : Dec 27, 2020 1:51 PM
112
हर हाल में ऐश्वर्या से शादी करना चाहते थे सलमान, लेकिन तब इस वजह से ऐश्वर्या नहीं बसाना चाहती थीं घर

ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या राय ने कई इंटरव्यू में ये खुलासा किया था कि सलमान अक्सर उनके साथ मारपीट करते थे। इतना ही नहीं, फोन पर भी उनका बर्ताव बेहद अजीब होता था। मेरा किसी के साथ अफेयर है इस बात को लेकर उन्होंने कई बार मुझ पर हाथ उठाया। 

212

आधी रात ऐश्वर्या के घर के बाहर किया हंगामा : 
वहीं, ऐश के आरोपों को झुठलाते हुए सलमान ने कहा था- 'मैंने उनके साथ कभी भी किसी तरह की कोई मारपीट नहीं की। हालांकि, सलमान ने ये जरूर कहा था कि एक बार आधी रात को ऐश्वर्या के घर के बाहर उन्होंने जमकर हंगामा किया था।

312

करियर के पीक पर शादी नहीं चाहती थीं ऐश्वर्या : 
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान एक समय ऐश्वर्या के प्यार में पागल थे। वो हर हाल में उनसे शादी करना चाहते थे और यहां तक कि उन्होंने ऐश्वर्या से पूछा भी था। लेकिन ये वो वक्त था, जब ऐश्वर्या अपने करियर के पीक पर थीं और जल्दबाजी में घर बसाना नहीं चाहती थीं।
 

412

ऐश्वर्या के जवाब से खुश नहीं थे सलमान : 
सलमान, ऐश्वर्या के जवाब से बिल्कुल भी खुश नहीं थे। नवंबर, 2001 में एक रात सलमान ऐश्वर्या राय के अपार्टमेंट पहुंचे और आधी रात को जोर-जोर से उनके घर का दरवाजा पीटने लगे। ऐश्वर्या का अपार्टमेंट 17वीं मंजिल पर था।

512

सलमान ने दी 17वीं मंजिल से कूदने की धमकी : 
चश्मीदीदों के मुताबिक, सलमान अपनी बात मनवाना चाहते थे, लेकिन जब ऐश्वर्या ने उनकी मांग मानने से इनकार कर दिया तो सलमान ने धमकी दी कि वो यहीं से कूद जाएंगे। सलमान सुबह 3 बजे तक ऐश्वर्या के घर का दरवाजा पीटते रहे और उनके हाथों से खून बहने लगा था। ऐसे में ऐश्वर्या के पास दरवाजा खोलने के अलावा दूसरा कोई चारा नहीं था।

612

ऐश्वर्या को खोने के डर से वायलेंट हो जाते थे सलमान : 
दरअसल, सलमान ने ये सब इसलिए किया था क्योंकि वे चाहते थे कि ऐश उनसे शादी का वादा करें। बाद में सलमान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वे ऐश को खोना नहीं चाहते थे और इसी डर की वजह से वे इतने वायलेंट हो जाते थे।

712

4 महीने बाद सलमान ने कबूली थी हंगामे की बात : 
कई महीनों तक सलमान और ऐश्वर्या ने उस रात हुए हंगामे को लेकर चुप्पी साधे रखी। करीब 4 महीने बाद सलमान सामने आए और कबूल किया कि उस रात उन्होंने ऐश्वर्या के घर के बाहर हंगामा किया था, लेकिन मीडिया ने इसे बढ़ा-चढ़ाकर बताया।

812

आप किसी अनजान से तो नहीं लड़ सकते : 
फरवरी, 2002 में सलमान ने एक इंटरव्यू में कहा था, मेरा ऐश्वर्या के साथ रिश्ता है। अगर आप किसी रिश्ते में नहीं लड़ते हैं, तो इसका मतलब है कि आप एक-दूसरे से प्यार नहीं करते। मैं एक ऐसे शख्स के साथ क्यों लडूंगा, जो मेरे लिए अनजान है। ऐसी बातें हमारे बीच केवल इसलिए होती हैं क्योंकि हम एक-दूसरे से प्यार करते हैं। अब तो पुलिस ने वैसे भी मुझे उस बिल्डिंग में जाने पर रोक लगा दी है।

912

सलमान को हुआ था गलती का अहसास : 
इसके साथ ही ऐश्वर्या के पिता ने भी सलमान के खिलाफ उनकी बेटी के साथ अभद्र व्यवहार की शिकायत दर्ज कराई थी। हालांकि सलमान ने कहा था कि उन्हें अपनी गलती का एहसास हो गया है और उन्हें ऐश्वर्या के पिता से कोई शिकायत नहीं है।
 

1012

सलमान की आदतों से तंग आ चुकी थीं ऐश्वर्या : 
एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने बताया था, "मैं सलमान के शराब पीने की आदत और उसके बाद किए जाने वाले मिसबिहैवियर से तंग आ गई थी। वो मेरे साथ वर्बल, फिजिकल और इमोशनल अब्यूज करता था।

1112

इस वजह से किया रिश्ता खत्म करने का फैसला : 
ऐश्वर्या के मुताबिक, कई बार तो वो मेरे मान-सम्मान और गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली बातें भी करता था। कोई भी सेल्फ रेस्पेक्टिंग वुमन इस तरह की बात सहन नहीं कर सकती। यही वजह थी कि मैंने सलमान के साथ रिश्ता खत्म करने का फैसला किया।

1212

सलमान के बिहैवियर के चलते हुआ ब्रेकअप : 
बता दें कि सलमान-ऐश्वर्या ने पहली बार फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम'(1999) में साथ काम किया था और इसी फिल्म के सेट पर उनका अफेयर भी शुरू हुआ था। करीब 1-2 साल तक दोनों के बीच रिश्ते अच्छे थे लेकिन फिर सलमान के ऑब्सेसिव (पागलपन) बिहैवियर की वजह से ब्रेकअप हो गया।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos