पैसों की तंगी के चलते फिल्मों में आई थीं samantha ruth prabhu, अब जीती हैं ऐसी लग्जरी लाइफ

Published : Apr 28, 2022, 06:29 AM IST

मुंबई. साउथ इंडस्ट्री की सफल एक्ट्रेस में शुमार समांथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) आज अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं। उनका जन्म 28 अप्रैल 1987 को चेन्नई में हुआ था। हाल के दिनों में समांथा ने हिंदी क्षेत्र में भी अपनी एक्टिंग और डांसिंग का लोहा मनवाया है। पुष्पा:द राइज में आइटम नंबर 'ओ अंतावा' (Oo Antava) कर के हर   तरफ छा गई। वहीं, द फैमिली मैन में वेब सीरीज में राजी का किरदार निभाकर बता दिया कि एक्टिंग में वो किसी से कम नहीं हैं। आइए उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें....

PREV
18
पैसों की तंगी के चलते फिल्मों में आई थीं samantha ruth prabhu, अब जीती हैं ऐसी लग्जरी लाइफ

समांथा बचपन से एक्ट्रेस बनने का सपना देखा करती थीं। घर की माली हालत ठीक नहीं होने के बावजूद फुल टाइम जॉब की जगह उन्होंने मॉडलिंग को अपना करियर बनाया। हालांकि वो घर का खर्च चलाने के लिए पार्ट टाइम जॉब करती थीं।

28

जब वो मॉडलिंग कर रही थी उन्हें 'ये माया चेसाव'में एक्टिंग करने का मौका मिला। अपनी डेब्यू मूवी में ही वो छा गई। मूवी सुपरहिट हुआ।  उन्हें इसके लिए बेस्ट डेब्यू अभिनेत्री का अवॉर्ड मिला। इसके बाद वो कभी पीछे मुड़कर नहीं देखीं।

38

उनकी मर्सल और रंगस्थलम , एक दीवाना था, ज़बरदस्त,रमैया वस्तावैया,अल्लुडु सीनू, अंजान समेत कई मूवी में काम करके सफल अभिनेत्रियों में शुमार हो गईं। कभी आर्थिक स्थिति से जूझने वाली समांथा काफी लग्जरी लाइफ जीती हैं।

48

सामंथा की नेट वर्थ करीब 80 करोड़ रुपये है। उनकी कमाई का सोर्स मॉडलिंग, एक्टिंग और ब्रैंड एंडोर्स हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सामंथा एक फिल्म करने के लिए करीब 3 करोड़ रुपये की फीस लेती हैं।

58

उन्हें गाड़ियों का बहुत शौक हैं। अभिनेत्री के  कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज, बीएमडब्ल्यू एक्स5 और जैगुआर जैसी महंगी गाड़ियां हैं। 

68

उनका हैदराबाद के जुबली हिल्स में आलीशान बंगला है। जहां वो रहती हैं। उनके पास दो पेट हैं। वो घर पर ही ग्रीन लीव उगाती हैं। इसके अलावा भी अलग-अलग जगहों पर उनकी कई प्रॉपर्टी है। 

78

बता दें कि समांथा पिछले कुछ वक्त से ग्रीन लीव लाइफ जी रही हैं। वो ग्रीन पत्ते और वेजिटेबल ही खाती हैं। वो पूरी तरह विगन हो गई हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने खुद इस बारे में बताया।

Recommended Stories