- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- मोतियों से बनी ड्रेस में नोरा फतेही ने बिखेरा हुस्न का जलवा, तो कियारा और रिया के लुक ने इंटरनेट पर लगाई आग
मोतियों से बनी ड्रेस में नोरा फतेही ने बिखेरा हुस्न का जलवा, तो कियारा और रिया के लुक ने इंटरनेट पर लगाई आग
मुंबई. बॉलीवुड और टीवी के सितारों की महफिल हर दिन मायानगरी में जमती है। कोई मूवी की शूटिंग करते दिखाई देता है तो कोई शो को शूट करते हुए। कोई जिम जाते हुए तो अपकमिंग प्रोजेक्ट पर चर्चा करने के लिए किसी निर्माता-निर्देशक के ऑफिस के बाहर स्पॉट होता है। 25 अप्रैल को नोरा फतेही समेत कई सितारों को कैमरे में कैद किया गया। आइए नीचे देखते हैं.....
- FB
- TW
- Linkdin
)
नोरा फतेही को बेहद ही यूनिक आउटफिट में पैपराजी ने कैमरे में कैद किया।उनके आउटफिट को व्हाइट मोती और नग से मिलाकर बनाया गया था।
स्लीव बॉडीकॉन ड्रेस में वो हुस्न परी लग रही थीं। उन्होंने बालों को खुला रखा था। हैवी मेकअप के साथ रेड लिपस्टिक लगाकर पूरे लुक को ग्लैमरस बनाती नजर आईं।
नोरा फतेही इन दिनों डांस दीवाने जूनियर में जज की भूमिका में दिखाई दे रही हैं। बता दें कि अदाकारा खुद बेहतरीन डांसर हैं। उनके मूव्स पर लाखों लोग जान छिड़कते हैं।
रेहा चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को पैपराजी ने खार में कैमरे में कैद किया। उन्होंने रेड टी-शर्ट के साथ शॉर्ट्स पहना था। बालों को उन्होंने मेसी लुक दे रखा था। पिछला कुछ वक्त उनके लिए काफी खराब रहा। सुशांत सिंह राजपूत और ड्रग्स केस को लेकर वो सुर्खियों में रहीं। उन्हें कुछ वक्त तक जेल में भी रहना पड़ा था। रिया चक्रवर्ती आखिरी बार फिल्म 'चेहरे' में नजर आई थीं।
कार्तिक आर्यन ने फिल्मसिटी के बाहर पैपराजी को पोज दिया। वो बेहद ही हैंडसम लग रहे थे। बता दें कि कार्तिक आर्यन भूल भुलैया 2 में नजर आने वाले हैं। मूवी का टीजर लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
वहीं डांस दीवाने जूनियर के सेट पर नीतू कपूर (Neetu Kapoor) को ग्रीन सूट में पैपराजी ने कैमरे में कैद किया। वो बहुत खूबसूरत लग रही थीं।आलिया के बारे में पूछने पर एक्ट्रेस ने कहा कि वो बहुत अच्छी हैं।
डांस दीवाने जूनियर के सेट पर करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश को एक बार फिर से प्यार करते पैपराजी ने कैमरे में कैद किया।हमेशा की तरह अदाकारा अपना प्यार जताने के लिए बिना बताए करण के सेट पर आ गए। दोनों ने जमकर पैपराजी को पोज दिए।
कियारा आडवाणी कार्तिक आर्यन के साथ भूल भुलैया 2 मूवी में दिखाई देने वाली हैं। उन्हें भी मूवी का प्रमोशन करते पैपराजी ने स्पॉट किया। वो बेहद ही ग्लैमरस आउटफिट में सबका दिल चुरा रही थी।
और पढ़ें:
टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया ईश्वर-अल्लाह की शरण में, हीरोपंती 2 के रिलीज से पहले मांगा ये आशीर्वाद
हिंदी को लेकर साउथ विलेन Kiccha Sudeep ने कही ऐसी बात, भड़क गए अजय देवगन
ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी के बाद दर्द से जूझ रहीं छवि मित्तल, चेहरे पर मुस्कान लिए कही ये बड़ी बात