एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के सबसे विवादित स्टार्स में से एक संजय दत्त (Sanjay Dutt) आज यानी 29 जुलाई को अपना 63 वां जन्मदिन मना रहे है। उनका जन्म 1959 को मुंबई में हुआ था। बता दें कि संजय गुजने जमाने के सुपरस्टार सुनील दत्त और नरगिस के बेटे है। संजय अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते है। उनसे जुड़ा एक किस्सा है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, उनकी लाइफ में एक दौर ऐसा भी आया था जब उनकी अपनी बेटी त्रिशाला दत्त (Trishala Dutt) उन्हें पापा की जगह अंकल बुलाने लगी थी। बेटी के मुंह से खुद को पापा की जगह अंकल सुन संजय दत्त के होश उड़ गए और उन्होंने इसके लिए पत्नी ऋचा शर्मा को जमकर फटकार भी लगाई थी। आपको बता दें कि ऋचा, संजय दत्त की पहली पत्नी थी। नीचे पढ़ें संजय दत्त और उनकी बेटी से जुड़ा यह हैरान करने वाला किस्सा...
संजय दत्त ने कुछ साल दिए इंटरव्यू में बताया था कि आखिर वे अपनी पत्नी और बेटी से गुस्सा क्यों हो गए थे। इस दौरान उन्होंने ऋचा से सेपरेशन के लेकर भी बातें की थी।
29
संजय दत्त ने बताया था कि त्रिशाला उन्हें पापा की जगह अंकल कहने लगी थी, जो उन्हें बर्दाश्त नहीं हुआ था। इस बात को लेकर उन्होंने पत्नी ऋचा शर्मा को फटकारा भी कि वो बेटी को गलत बात सीखा रही है।
39
बता दें कि संजय दत्त ने ऋचा शर्मा से लव मैरिज की थी। दोनों की मैरिड लाइफ अच्छी चल रही थी। शादी के सालभर बाद ही ऋचा ने बेटी त्रिशाला को जन्म दिया था। फिर कुछ वक्त बाद पता कि ऋचा की ब्रेन ट्यूमर है। वे अपना इलाज अमेरिका में करवा रही थी।
49
संजय दत्त फिल्मों की शूटिंग में बिजी रहते थे और पत्नी-बेटी से मिलने अमेरिका जाया करते थे। इसी बीच उनकी नजदीकियां माधुरी दीक्षित से बढ़ी और यह बात पत्नी के कानों तक भी पहुंची।
59
माधुरी दीक्षित से बढ़ती नजदीकियों के कारण संजय और उनकी पत्नी के बीच रिश्ते खराब होते गए। ऋचा की बहन एना ने सालों पहले दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि माधुरी के प्यार में पागल संजय कैंसर पीड़ित पत्नी को भूल गए थे। जब वे उनसे मिलने मुंबई आई तो भी उन्होंने ऋचा को ज्यादा तवज्जो नहीं दी थी।
69
बता दें कि ऋचा शर्मा और संजय दत्त की पहली मुलाकात एक फिल्म के मुहूर्त पर हुई थी। ऋचा को देखते ही संजय उन्हें अपना दिल दे बैठे थे। इसके बाद वे ऋचा से मिलने के बहाने ढूंढते और सेट पर मिलने पहुंच जाते है।
79
1987 में आई फिल्म आग ही आग के सेट पर जाकर संजय दत्त ने ऋचा शर्मा को शादी के प्रपोज किया था। ऋचा से शादी करने के लिए ने उनके पेरेंट्स से मिलने न्यूयॉर्क तक पहुंच गए थे। 1987 में दोनें ने शादी की थी।
89
संजय दत्त की पत्नी ऋचा शर्मा की ब्रेन ट्यूमर की वजह से दिसंबर 1996 में निधन हो गया था। इसके बाद संजय ने रिया पिल्लई से शादी की। ये शादी ज्यादा दन नहीं चली। फिर मान्यता उनकी जिंदगी में आई जो अब उनकी पत्नी है। कपल के जुड़वां बच्चे हैं।
99
बात संजय दत्त के वर्कफ्रंट की करें तो हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म सम्राट पृथ्वीराज और शमशेरा बॉक्सऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। शमशेरा के फ्लॉप होने पर संजय काफी दुखी है और उन्होंने इंस्टाग्राम पर इमोशनल पोस्ट शेयर की है।