इस एक गलती को 40 साल से भुगत रहे अमिताभ बच्चन, आखिर कहां और कैसे हो गई चूक

Published : Jul 28, 2022, 10:30 AM ISTUpdated : Jul 31, 2022, 10:49 AM IST

World Hepatitis Day 2022: हर साल 28 जुलाई को दुनियाभर में वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे मनाया जाता है। हेपेटाइटिस लिवर से जुड़ी गंभीर बीमारियों में से एक है। इस बीमारी के चलते लीवर के टिशू खराब होने लगते हैं, जिसकी वजह से लिवर कैंसर का खतरा रहता है। वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे मनाने का मकसद इस बीमारी को लेकर लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरुक करना है। बता दें कि एक गलती की वजह से अमिताभ बच्चन को लिवर सिरोसिस (liver cirrhosis) नामक बीमारी हो गई, जिसकी वजह से उनका 75% लिवर खराब हो चुका है। आखिर क्या है वो गलती, जिसे बिग बी पिछले 40 सालों से भुगत रहे हैं। इस गलती का पता खुद बिग बी को कई सालों बाद चला.. 

PREV
17
 इस एक गलती को 40 साल से भुगत रहे अमिताभ बच्चन, आखिर कहां और कैसे हो गई चूक

अमिताभ बच्चन ने खुद किया था खुलासा :
80 साल के अमिताभ बच्चन ने खुद बताया था कि उनका 75 पर्सेंट लिवर खराब हो चुका है और अब वे 25 पर्सेंट लिवर पर ही जिंदा हैं। दरअसल, स्वास्थ्य मंत्रालय के एक प्रोग्राम में अमिताभ ने कहा था- मुझे हेपेटाइटिस बी (Hepatitis B) की बीमारी है। इसका पता मुझे साल 2000 में तब चला, जब मैं रेग्युलर चेकअप के लिए गया था। बता दें कि हेल्थ मिनिस्ट्री उन्हें 'हेपेटाइटिस बी के खिलाफ' एक कैंपेन का ब्रांड एंबेसडर बना चुकी है।

27

अमिताभ को कैसे हुई ये बीमारी?
1982 में अमिताभ जब फिल्म 'कुली' के एक सीन की शूटिंग कर रहे थे, तभी उन्हें पेट में चोट लगी थी। इस सीन में पुनीत इस्सर ने अमिताभ के पेट में घूंसा मारा था, जिसकी वजह से उन्हें अंदरूनी चोट पहुंची थी। इसकी वजह से इंटर्नल ब्लीडिंग हुई और उनके शरीर में खून की कमी हो गई थी। इसके बाद बिग बी को भर्ती कराया गया, जहां उन्हें खून चढ़ाने की जरूरत पड़ी। 

37

बस यहीं हो गई चूक और मिला जिंदगी भर का दंश :
अमिताभ बच्चन जब अस्पताल में भर्ती थे उन्हें खून देने के लिए लोगों की लाइन लग गई। इस दौरान करीब 200 डोनर्स ने अपना खून दिया। इसी बीच एक लापरवाही हो गई और अमिताभ बच्चन को हेपेटाइटिस-बी संक्रमित शख्स का खून चढ़ा दिया गया। जिसके बाद वो भी हेपेटाइटिस-बी से संक्रमित हो गए। 

47

जब पेट में हुई तकलीफ तो कराई जांच : 
कुली के सेट पर हुए हादसे के बाद अमिताभ बच्चन के लिए देशभर के लोगों ने दुआएं मांगी और वो पूरी तरह ठीक हो गए। इसके बाद साल 2000 में उनके पेट में तकलीफ हुई। दरअसल, अमिताभ बच्चन की आंत में प्रॉब्लम थी, जिसके चलते उन्होंने डाइवर्टिक्युलाइटिस ऑफ स्मॉल इंटेस्टाइन सर्जरी करवाई। इसी के बाद उन्हें पता चला कि उन्हें लिवर सिरोसिस नाम की बीमारी हो गई है। 

57

खून चढ़ने के 18 साल बाद पता चली बीमारी : 
अमिताभ बच्चन ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि हेपेटाइटिस-बी के इन्फेक्शन ने उनके लिवर को खराब कर दिया है। यह बात उन्हें 18 साल बाद तब पता चली, जब उन्होंने रुटीन चेकअप कराया। उनका लिवर काफी संक्रमित हो गया था, जिसके चलते 2012 में लिवर का 75 फीसदी संक्रमित हिस्सा काटकर अलग किया गया। बिग बी अब सिर्फ 25 फीसदी लिवर के सहारे जिंदा हैं।

67

क्या है लिवर सिरोसिस : 
लिवर सिरोसिस एक ऐसी बीमारी है, जिसमें लिवर धीरे-धीरे खराब होने लगता है और ठीक तरह से काम नहीं कर पाता है। कई बार इस बीमारी का पता ही नहीं चलता। लिवर खराब होने के सबसे बड़ी वजह शराब की लत और हेपेटाइटिस है। हेपेटाइटिस के चलते लिवर के टिश्यू काम करना बंद कर देते हैं, जिससे प्रोटीन का बनना, संक्रमण से लड़ने की ताकत और पाचन तंत्र गड़बड़ा जाता है। 

77

बिग बी को लिवर सिरोसिस के अलावा अस्थमा भी : 
कुछ समय पहले अमिताभ बच्चन ने ये भी खुलासा किया था कि उन्हें लिवर सिरोसिस की समस्या के साथ ही अस्थमा की बीमारी भी है। बिग बी को कई बार शूटिंग के वक्त इन्हेलर का इस्तेमाल करते हुए भी देखा गया है।  

ये भी देखें : 

अंबानी से बच्चन और तेंडुलकर तक, पीते हैं इस डेयरी का दूध, जानें कितनी है 1 लीटर की कीमत

बिग बी को भी है हेपटाइटिस बी की बीमारी, इन 5 चीजों से होता है इसमें फायदा

Read more Photos on

Recommended Stories