बता दें कि संजय की बेटी त्रिशाला का एक ब्वॉयफ्रेंड था, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं। उसकी अचानक मौत से त्रिशाला सदमे में आ गई थी। ब्वॉयफ्रेंड की मौत के बाद त्रिशाला ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखी थी- मेरा दिल टूट गया, मुझे प्यार करने के लिए, मेरी सुरक्षा करने और मेरी केयर करने के लिए तुम्हारा धन्यवाद। तुमने मुझे जिंदगी में इतना खुश रखा है जितना मैं पहले कभी नहीं हुई। तुमसे मिलकर मैं दुनिया की सबसे खुशनसीब लड़की बन गई और तुम्हारी बन कर धन्य हो गई। तुम हमेशा मेरे भीतर जिंदा रहोगे। मैं तुमसे प्यार करती हूं और हमेशा तुम्हें मिस करूंगी जबतक कि हम दोबारा नहीं मिलते। हमेशा के लिए तुम्हारी, जो तुम्हारी बेला मिया।'