एक्ट्रेस लीसा रे ने साल 2001 में फिल्म 'कसूर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अपनी एक्टिंग के बलबूते उन्होंने लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया था। लेकिन, 2009 में लीसा रे मल्टीपल माइलोमा नाम के कैंसर के खिलाफ जंग जीत ली थी। लेकिन, आज भी उनका इलाज जारी है और वो सिर्फ जूस, स्मूदीज और सब्जियां ही खाती हैं।