पहले इन 2 हीरोइनों से लड़ाया इश्क फिर इनपर दिल हार बैठा ये हीरो, पत्नी करती करोड़ों का बिजनेस

मुंबई. अनिल कपूर (Anil Kapoor) के छोटे भाई संजय कपूर (Sanjay Kapoor) 56 साल के हो गए हैं। 17 अक्टूबर, 1965 को मुंबई में जन्मे संजय का फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने कुछ फिल्मों में काम कर एक्टिंग से दूरी बना ली हालांकि, अभी भी वे कभी-कभी फिल्म और वेब सीरिज में नजर आ जाते हैं। वहीं, उन्होंने पेशे से मॉडल रहीं महीप संधू (Maheep Sandhu) से शादी की है। पंजाबी मूल की महीप NRI हैं और वो लंबे समय तक ऑस्ट्रेलिया में रहीं। महीप ने 1994 में आए इला अरुण के म्यूजिक एलबम 'निगोड़ी कैसी जवानी है' में काम किया था। हालांकि इसके बाद भी उन्हें कोई खास कामयाबी नहीं मिली। वैसे, कम ही लोग जानते हैं कि महीप से शादी करने से पहले संजय कपूर का दूसरी हीरोइनों के साथ अफेयर रहा है। नीचे पढ़े संजय कपूर के अफेयर, शादी और लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें...

Asianet News Hindi | Published : Oct 17, 2021 5:20 AM IST

18
पहले इन 2 हीरोइनों से लड़ाया इश्क फिर इनपर दिल हार बैठा ये हीरो, पत्नी करती करोड़ों का बिजनेस

वैसे, आपको जानकर हैरानी होगी कि महीप से शादी करने से पहले संजय कपूर का एक्ट्रेस तब्बू और सुष्मिता सेन से अफेयर रहा। 1995 में आई फिल्म प्रेम में तब्बू, संजय की हीरोइन थी। फिल्म तो फ्लॉप रही थी, लेकिन दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए थे। संजय ने कुछ समय पहले दिए एक इंटरव्यू खुद कन्फेस किया था कि तब्बू पर उन्हें क्रश था। 

28

खबरों की मानें तो संजय को लंबी औरतें पसंद रही है। तब्बू के बाद उनका नाम सुष्मिता सेन के साथ भी जुड़ा। फिल्म सिर्फ तुम की शूटिंग के दौरान संजय को सुष्मिता सेन से प्यार हो गया था। हालांकि कुछ समय तक एक-दूजे को डेट करने के बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग-अलग कर लिए थे।

38

सुष्मिता से ब्रेकअप के बाद संजय की मुलाकात महीप से हुई, जो अब उनकी वाइफ हैं। एक इंटरव्यू में संजय कपूर ने बताया था कि महीप से उनकी पहली मुलाकात दिल्ली में हुई थी। उन्होंने जैसे ही महीप को देखा तो वो उनकी खूबसूरती और कॉन्फिडेंस पर फिदा हो गए थे। इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया। 

48

महीप ने ऑस्ट्रेलिया से फैशन डिजाइनिंग में ग्रैजुएशन किया है। इसके बाद उन्होंने कुछ साल मुंबई के डायमंड इंस्टिट्यूट में फॉर्मल ट्रेनिंग भी ली। यहां उन्होंने ज्वैलरी स्केचिंग, डिजाइनिंग, के अलावा महंगे स्टोन्स और जेम्स का काम भी सीखा है।

58

बता दें कि शाहरुख की वाइफ गौरी खान, कोरियोग्राफर फराह खान, चंकी पांडे की वाइफ भावना पांडे, कैटरीना कैफ, मलाइका अरोड़ा, दीया मिर्जा, मान्यता दत्त, कृति सेनन, उर्मिला जैसी प्रॉमिनेंट पर्सनैलिटी संजय की पत्नी महीप की क्लाइंट हैं। 

68

महीप ने कई बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स के लिए भी ज्वैलरी डिजाइन की हैं। इनमें फिल्म ओम शांति ओम में दीपिका पादुकोण, कभी अलविदा ना कहना के लिए रानी मुखर्जी और उमराव जान के लिए ऐश्वर्या राय की डिजाइनर ज्वैलरी शामिल है। इस बिजनेस वे करोड़ों की कमाई करती है। 

78

महीप कपूर ने सलमान की बहन अर्पिता खान की वेडिंग ज्वैलरी भी डिजाइन की थी। इसके अलावा उन्होंने अर्पिता की शादी में खान फैमिली की सभी महिलाओं की ज्वैलरी डिजाइन की थी। अर्पिता ने 2014 में आयुष शर्मा से हैदराबाद में शादी की थी। 

88

संजय कपूर ने राजा, मोहब्बत, सिर्फ तुम, शक्ति: द पावर, कयामत जैसी फिल्मों में काम किया है। उनकी आखिरी फिल्म कहीं है मेरा प्यार थी। संजय का जादू जब फिल्मों में नहीं चला तो उन्होंने प्रोड्यूसर के तौर पर किस्मत आजमाई। संजय ने फिल्म तेवर को प्रोड्यूस किया है, जिसमें उनके भतीजे अर्जुन कपूर ने काम किया है।

 

ये भी पढ़े-

जब एक फ्रेम में दिखी थी धर्मेंद्र की दोनों पत्नियां, सनी देओल की मां के बगल में खड़ी थी हेमा मालिनी

जब औंधे मुंह गिरी काजोल की चली गई थी याददाश्त, करने लगी थी ऐसी हरकतें, फिर इस ट्रिक ने किया था कमाल

रोनी सूरत और टेढ़ा-मेढ़ा मुंह बनाए दिखा करीना कपूर का बेटा, मम्मी नहीं इनकी गोद में आया नजर, ये भी दिखे

चेहरे पर झुर्रियां और फूले गाल, 20 साल बाद ऐसे दिखने लगे सनी देओल, 'गदर' के इन स्टार्स की भी बदली रंगत

हेमा मालिनी को आज भी है धर्मेंद्र संग रिश्ते को लेकर इस बात का मलाल, सालों बाद भी नहीं मिली 1 खुशी

धर्मेन्द्र को जरा भी पसंद नहीं करते थे हेमा मालिनी के पापा, एक बार तो इस वजह से पहुंच गए थे सेट पर

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos