- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- जब औंधे मुंह गिरी काजोल की चली गई थी याददाश्त, करने लगी थी ऐसी हरकतें, फिर इस ट्रिक ने किया था कमाल
जब औंधे मुंह गिरी काजोल की चली गई थी याददाश्त, करने लगी थी ऐसी हरकतें, फिर इस ट्रिक ने किया था कमाल
- FB
- TW
- Linkdin
डायरेक्टर करन जौहर ने एक इंटरव्यू में बताया था- फिल्म कुछ कुछ होता है के गाने हाय हाय रे है ये लड़का.. की शूटिंग के दौरान काजोल साइकिल से औंधे मुंह गिर गई थीं और 2-3 दिन तक उनकी याददाश्त चली गई थी।
उन्होंने बताया था- काजोल होटल में कमरे में अकेली बैठकर रोती रहती थीं और जब उनकी बात हमने अजय देवगन से कराई तो धीरे-धीरे याददाश्त आने लगी। लेकिन काजोल साइकिल से गिरने के दौरान चेहरे के बल गिरी थी, लेकिन उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं लगी थी।
इस फिल्म से करन जौहर ने बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया था। फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) भी कुछ देर के लिए नजर आए थे। करन ने सलमान वाले रोल के लिए कई लोगों को अप्रोच किया था लेकिन सबने मना कर दिया था। चंद्रचूड़ सिंह ने तो उन्हें काफी घंटे इंतजार भी करवाया और फिर फिल्म करने से मना कर दिया।
कम ही लोग जानते हैं कि सिर्फ 10 करोड़ रुपए के बजट में बनी फिल्म कुछ कुछ होता है ने 100 करोड़ रुपए से की कमाई की थी। हम आपके हैं कौन और दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे सहित ये उस समय की हाईएस्ट ग्रॉसर फिल्म रही थी।
फिल्म में टीना के रोल के लिए पहले ट्विंकल खन्ना को लिया गया था। ट्विंकल ने 11 दिन की शूटिंग के बाद फिल्म करने से मना कर दिया था। बाद में रानी ने ये रोल किया था और वे रातोंरात सुपरस्टार बम गई थी।
काजोल-शाहरुख-रानी की तिकड़ी से सजी इस फिल्म को आज भी याद किया जाता है। करन जौहर के निर्देशन में बनी ये फिल्म बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर फिल्मों में से एक है।
काजोल से पहले अंजलि का रोल जूही चावला को दिया गया था। फिल्म का टाइटल जुगल हंसराज ने बताया था लेकिन यह टाइटल जावेद अख्तर को पसंद नहीं आया था और उन्होंने फिल्म के गाने लिखने से मना कर दिया था।
फिल्म की शूटिंग के दौरान रानी मुखर्जी की उम्र मात्र 19 साल थी। रानी की आवाज भारी होने की वजह से उनकी आवाज डब की गई थी, जिससे उन्हें थोड़ा बुरा भी लगा था।
इसी फिल्म से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट सना सईद और परजान दस्तूर से डेब्यू किया था। फिल्म में परजान का सिर्फ एक ही डायलॉग था वो भी उनकी ओरिजन आवाज में नहीं था। वहीं, सना ने शाहरुख की बेटी का रोल प्ले किया था। अब वे बड़ी हो गई है और काफी ग्लैमरस दिखती है।
ये भी पढ़े-
हेमा मालिनी को आज भी है धर्मेंद्र संग रिश्ते को लेकर इस बात का मलाल, सालों बाद भी नहीं मिली 1 खुशी
धर्मेन्द्र को जरा भी पसंद नहीं करते थे हेमा मालिनी के पापा, एक बार तो इस वजह से पहुंच गए थे सेट पर
जब एक फ्रेम में दिखी थी धर्मेंद्र की दोनों पत्नियां, सनी देओल की मां के बगल में खड़ी थी हेमा मालिनी