मांग में सिंदूर और लाल जोड़े में शादी के बाद सपना चौधरी ने मनाया पहला करवा चौथ, सामने आई फोटोज

Published : Nov 05, 2020, 08:56 AM ISTUpdated : Nov 11, 2020, 04:14 PM IST

मुंबई. सपना चौधरी ने बीते कुछ दिनों पहले ही बेटे को जन्म दिया है। बेटा पैदा होने के बाद पहली बार उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की हैं। ये तस्वीरें उनके पहले करवा चौथ की है। सपना इन तस्वीरों में लाल जोड़े में वीर साहू के साथ करवाचौथ की पूजा करती नजर आ रही हैं और अपनी पति की लंबी आयु की दुआएं कर रही हैं। पति के साथ ट्रैडिशनल जोड़े में प्यारी दिखीं सपना...

PREV
16
मांग में सिंदूर और लाल जोड़े में शादी के बाद सपना चौधरी ने मनाया पहला करवा चौथ, सामने आई फोटोज

हरियाणवी डांसर और एक्स 'बिग बॉस' कंटेस्टंट सपना करीब 1 महीने से सोशल मीडिया से गायब हैं। अक्टूबर में उन्होंने वीर साहू के बेटे को जन्म दिया था। इसके बाद अब अपने पहले करवाचौथ की तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में सपना ट्रडिशनल कपड़ों में काफी प्यारी दिख रही हैं। उनके साथ उनके पति वीर साहू भी हैं।

26

सोशल मीडिया पर शेयर की गई फोटोज में देखने के लिए मिल रहा है कि सपना मांग में सिंदूर, रेड लिपस्टिक, मंगलसूत्र और लाल जोड़े में नजर आ रही हैं। इसके अलावा वो कुछ फोटोज में सिंदूर भी फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। इन तस्वीरों में वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं। 

36

बहरहाल, सपना ने अक्टूबर में बेटे को जन्म दिया था तो इस बात के काफी चर्चे थे। दरअसल, उनकी शादी की खबर किसी को नहीं पता चली और सीधे बेटा पैदा होने की बात थोड़ी हैरान करने वाली थी। 

46

इस पर सपना की मां ने बताया था कि लॉकडाउन के बीच वीर और सपना ने शादी कर ली थी लेकिन वीर के परिवार में किसी का निधन हो जाने की वजह से शादी का ज्यादा शोर नहीं किया गया।

56

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जाता है कि सपना ने वीर के साथ इसी साल जनवरी में कोर्ट मैरिज की थी। इसके बाद से दोनों साथ रह रहे हैं। सपना और वीर साहू की शादी की बात किसी के सामने इसलिए भी नहीं आई, क्योंकि इस दौरान एक्टर के फूफा का निधन हो गया था, जिसके चलते दोनों ने अपनी शादी से जुड़े हर जश्न का प्लान कैंसिल कर दिया।

66

खबरों की मानें तो सपना और वीर ने शादी करने से पहले एक-दूसरे को करीब 4 साल तक डेट किया था, जिसके चलते दोनों एक-दूसरे के बारे में हर छोटी से छोटी और बड़ी बात जानते थे। 

Recommended Stories